जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हुई समीक्षात्मक बैठक

सहरसा:-स्थानीय विकास भवन में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग संबंधित समीक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों और संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।           विगत तीन महीनों में भव्या पोर्टल पर निबंधित मरीजों को उपलब्ध कराए गए चिकित्सीय सुविधा समीक्षा के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहरसा,अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर, पतरघट, कहरा, बनमा इटहरी की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाया गया है तदनुसार संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को उक्त वर्णित कार्य में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी गई है। भव्या पोर्टल पर निबंधित मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पचगछिया एवं नवहट्टा की सराहना की गई एवं अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इसके अनुसरण का निर्देश दिया गया है। जीवन रक्षक आवश्यक दवा उपलब्धता समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की आवश्यकतानुसार दवा उपलब्ध कराने हेतु अधियाचना प्रेषित है वर्तमान में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। तथापि किसी भी प्रकार की आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में जिला अस्पताल से समन्वय स्थापित करते हुए तत्संबंधी दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आगंतुक मरीजों को बाहर से दवा नहीं खरीदना पड़े इसे सुनिश्चित करना सरकारी अस्पताल प्रबंधन की जवाबदेही होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अत्यंत महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना समीक्षा के क्रम में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उच्च जोखिम गर्भावस्था से संबंधित महिलाओं की ससमय पहचान करने एवं उन्हें सम्यक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। संस्थागत प्रसव की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में उपलब्धि 58 प्रतिशत पाई गई है। कुछ पीएचसी नवहट्टा, कहरा, सलखुआ, बनमा इटहरी, पंचगछिया की उपलब्धि जिला औसत से कम पाया गया, तदनुसार संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ठोस कार्ययोजना के आधार पर संस्थागत प्रसव के संदर्भ में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।           निर्देश दिया गया कि संस्थागत प्रसव के संदर्भ में सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार का सहारा लिया जाए ताकि अधिकाधिक व्यक्ति संस्थागत प्रसव हेतु सरकारी अस्पतालों की ओर आकृष्ट हो। पूर्ण टीकाकरण समीक्षाक्रम में जिला का औसत 96 प्रतिशत पाया गया।कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों कहरा, महिषी, सलखुआ, बनमा इटहरी का प्रदर्शन पूर्ण टीकाकरण के संदर्भ में असंतोषजनक पाया गया है जिसके कारण उक्त वर्णित स्वास्थ्य केंद्रों को पूर्ण टीकाकरण के संदर्भ में संतोषजनक उपलब्धि हेतु आवश्यक कारवाई की सख्त हिदायत दी गई है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पूर्ण टीकाकरण संबंधित कार्य को पूर्ण गंभीरता से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की कार्यशील 162 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में से 126 में जन आरोग्य समिति का गठन कर लिया गया है एवं 42 स्थलों पर समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।जिलाधिकारी द्वारा शेष हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में जन आरोग्य समिति गठित करने एवं समिति की बैठक का आयोजन प्राप्त निर्देश के आलोक में मासिक स्तर पर हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। ई संजीवनी टेलीमेडिसिन जिसके माध्यम से आवश्यकतानुसार संपर्क करने पर जिला अस्पताल में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर द्वारा चिकित्सीय सलाह देने का प्रावधान है कि वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा क्रम में शत प्रतिशत प्राप्त मामलो के निष्ठापूर्वक निष्पादन का निर्देश दिया गया है। बैठक में सदर अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई की दूरभाष संख्या 14416 के माध्यम से मानसिक रूप से व्यथित व्यक्तियों को चिकित्सीय सलाह, सहायता देने का प्रावधान है, सलाह पश्चात आवश्यकतानुसार संबंधित व्यक्ति को दवा भी उपलब्ध कराया जाता है। ओपीडी में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्ति निमित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में असंतोषजनक उपलब्धि होने के कारण बीसीएम बनमा इटहरी, कहरा, पतरघट, सलखुआ, सौरबाजार, सिमरी से एवं उक्त के संबंध में वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने के कारण डीपीओ (आईसीडीएस) से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है। एनआरसी की वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में प्रत्येक प्रखंड को कम से कम पात्र दो बच्चों को एनआरसी हेतु उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। एंबुलेंस परिचालन समीक्षा के क्रम में प्रत्येक परिचालित एम्बुलेंस में चिकित्सीय सुविधाओ की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई करने एवं विगत एक माह से अक्रियाशील एम्बुलेंस से संबंधित एजेंसी के विरुद्ध आर्थिक दंड अध्यारोपित करने का निर्देश दिया गया है। इस संदर्भ में ज्ञात हो कि 102 डायल करने पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। अनमोल ऐप पर आवश्यक जानकारी एंट्री कार्य में शिथिलता, अंतर्गत निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के कारण नौ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं संबंधित एएनएम के विरुद्ध स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है।          निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कहरा, सलखुआ, सिमरी डीएस से कारण पृच्छा किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अस्पतालों में गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सम्यक उपलब्धता का निर्देश दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com