युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने बेरोजगार युवा को नशा नहीं नौकरी दो पोस्टर किया लॉन्च

बिहार में शराब दिखता नहीं बिकता जरूर है:-सुदीप सुमन

सहरसा:-युवाओं को नशा नहीं नौकरी दो की मांग को लेकर बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल शुरू किया गया जो संपूर्ण देश में चलाया जाएगा। इसी सिलसिले में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन के नेतृत्व में नशा नहीं न्याय चाहिए, बेरोजगार युवा को नशा नहीं नौकरी दो पोस्टर का लॉन्च किया गया।          इस मौके पर बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि देश की सरकार युवा को नौकरी तो नहीं दे रही बल्कि देश के युवाओं को नशे में धकेल जरूर रहा है। सत्ता के संरक्षण में संपूर्ण देश में नशीले और प्रतिबंधित मादक पदार्थों का कारोबार हो रहा और सरकार चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन युवा कांग्रेस ने दिल्ली की धरती पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू के नेतृत्व में संकल्प लें रहा है कि केंद्र सरकार के दो करोड़ युवा को प्रत्येक वर्ष रोजगार देने के वायदे देश में नशा के खिलाफ सरकार को घेरने का काम करेंगे। सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि आज देश और प्रदेश में युवाओं के बीच जो नशा का लत लग रहा और सरकार की चुप्पी यह साबित करता है कि सरकार युवा और राष्ट्र दोनों के विरोधी है, सरकार चाहती है कि युवा नशा में डूबे रहे ताकि रोजगार की बात नहीं कर सके। सरकार तीन तलाक, मोब लांचिंग पर कानून तो कानून बनाते हैं लेकिन प्रतिबंधित मादक और नशीले पदार्थ को रोकने को लेकर सरकार के पास कोई कानून नहीं है। गुजरात के अदानी पोर्ट पर करोड़ों के मादक पदार्थ पकड़े जाते और कारवाई नहीं होना सरकार के मंशा को स्पष्ट दर्शाता है कि सरकार के संरक्षण में देश नशा का उद्योग चल रहा है और एक बिहार है जहां शराब दिखता नहीं बिकता जरूर है।                                   इस मौके पर युवा कांग्रेस के बाबुल सिंह, दीपक कुमार, रवि कुमार, मो. युसुफ, विजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com