डीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते दिए कई दिशा निर्देश

सहरसा:- जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।           श्रम संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि निबंधित श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं के संदर्भ में उपलब्धि लक्ष्य के तुलना में अत्यंत असंतोषजनक है एवं बाल श्रम के विरुद्ध गठित धावा दल द्वारा एक माह में मात्र दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है। अत: निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन में उदासीनता के कारण सभी संबंधित श्रम अधीक्षक एवं प्रखंड स्तरीय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों से कारण पृच्छा करते हुए,आगामी बैठक से पूर्व ठोस कार्ययोजना के आधार पर सभी संचालित योजनाओं/कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक को रोस्टर के अनुसार प्रखंडवार शिविर आयोजित कर पात्र व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में विभागीय पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिलांतर्गत 26 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड में से 20 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है,शेष 06 के निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है एवं निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होना संभावित है।जिला कल्याण पदाधिकारी को पूर्ण हो चुके सामुदायिक भवन सह वर्कशेड को यथाशीघ्र हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी दी गई की कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या वर्तमान में 438 है जिनको नियमानुसार सभी आवश्यक सुविधा प्रदान की जा रही है। कल्याण शाखा को संचालित योजनाओं के सम्यक, सुचारु क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है।   सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं, अन्य योजना की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में कुछ आवेदन प्रखंड स्तर, नगर निकाय क्षेत्रों में लंबित होने के संदर्भ में अवगत कराया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया कि वे प्रखंड भ्रमण क्रम में स्वयं आवेदनों की जांच करेंगे एवं संचालित पेंशन योजनाओं के सुचारु संचालन हेतु ठोस कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्हें संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं कबीर अंत्येष्टि योजना,अंतर्जातीय विवाह योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना अंतर्गत अधिकाधिक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो,इस हेतु विस्तृत प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि नगर निकाय क्षेत्र बनगांव, नवहट्टा,सौर बाजार में उक्त वर्णित योजनांतर्गत आवेदन प्राप्ति की स्थिति असंतोषजनक है जिसके कारण संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी से कारण पृच्छा किया गया है।दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में UDID कार्ड निर्माण हेतु प्रखंडवार आयोजित होने वाले शिविर संचालन क्रम में पात्र व्यक्तियों से अन्य संचालित योजनाओं से देय लाभ हेतु अधिकाधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। आईसीडीएस द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना समीक्षा के क्रम में सोनवर्षा, सलखुआ, सत्तरकटैया, कहरा(ग्रामीण),बनमा इटहरी परियोजना को योजना क्रियान्वयन में और तेजी लाने की सख्त हिदायत दी गई है।मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना समीक्षा क्रम में सतर कटैया,कहरा ग्रामीण की प्रगति धीमी पाई गई है तदनुसार संबंधित सीडीपीओ को योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। सभी सीडीपीओ को पोषाहार वितरण कार्य के सम्यक क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका द्वारा केंद्र निरीक्षण कार्य में उदासीनता बरती जा रही है,तदनुसार संबंधित सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका के विरुद्ध कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है। नगर निगम को छठ घाटों एवं शहर के सफाई व्यवस्था में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक मात्र लगभग तीस प्रतिशत अर्थात 101 आवेदन स्वीकृत किए गए है एवं स्वीकृत आवेदन में से मात्र 35 आवेदनों को अंतिम रूप से निष्पादित किया गया है,जिसके कारण गहरी नाराजगी व्यक्त की गई एवं महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया कि वो बैंक जो आवेदन निष्पादन कार्य में रुचि नहीं ले रहे है के विरुद्ध यथोचित कारवाई हेतु सक्षम प्राधिकार से पत्राचार किया जाए।    महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में भी सभी हितकारकों से समन्वय स्थापित करते हुए योजना संचालन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। नगर पंचायत, नगर निकाय क्षेत्रों को जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत निर्मित संरचना के समुचित संधारण का निर्देश दिया गया है। अन्य विभागों को भी संचालित योजनाओं के सम्यक, सुचारु क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है। बैठक में सभी संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com