जनता के दरवाजे पर दस्तक देगी जिला प्रशासन

जमुई:-डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। इस कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए पंचायतवार रोस्टर बनाया जाएगा। विभाग के संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिनियुक्त की जाएगी। जिला स्तरीय पदाधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसका अनुश्रवण करेंगे। सभी संबंधित विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी प्रत्येक दिन निर्धारित तिथि पर एक पंचायत में शिविर का आयोजन करेंगे। जिलाधिकारी ने “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारी के लिए समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित पंचायत के निर्वाचित मुखिया, बीडीओ और सीओ को भी इससे जोड़ा।अभिलाषा शर्मा ने कहा कि समाज कल्याण से संबंधित योजना अर्थात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन, मुख्यमंत्री परिवार लाभ, मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह योजना, विधवा पेंशन, आंगनवाड़ी आदि को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निर्धारित कार्यक्रम में आमजनों से आवेदन लिया जाएगा और इसका निपटान किया जाएगा। उन्होंने जिले के विभिन्न पंचायतों में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, डीपीओ आईसीडीएस, ग्रामीण कार्य विभाग, जन वितरण प्रणाली, विद्युत, समाज कल्याण, पीएचईडी, ग्रामीण विकास विभाग, आवास, जल जीवन हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा मनरेगा के विभागीय पदाधिकारी आमजनों की समस्या के त्वरित निदान के लिए कैंप लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता की पीड़ा को दूर करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।           उन्होंने डीईओ के साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्कूल की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों के लिए स्कूल में दिए जा रहे मध्याह्न भोजन पर खास नजर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना तथा स्मार्ट मीटर के बारे में विस्तृत रूप से पंचायतों में कैंप लगाकर आम जनों को इसके लाभ से अवगत कराएं ताकि वे इसके प्रति जागरूक हो सकें। डीएम ने सिविल सर्जन को पंचायतों में आम जनों के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने एवं लिंग अनुपात बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया और उनसे पंचायतों में संचालित अस्पतालों, क्लिनिकों की स्थिति से अवगत कराने को कहा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य कल्याणकारी योजनाओं को आम जनों के बीच पहुंचाने इसका लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इसके लिए पंचायतों में कैंप लगाकर संबंधित पंचायत के मुखिया से समन्वय स्थापित करने की भी बात कही। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पंचायत अंतर्गत नल जल की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए पंचायतों में कैंप लगाकर आमजनों को जागरूक करें ताकि छूटे हुए लाभार्थी इस योजना से अच्छादित हो सके। डीएम ने जल जीवन हरियाली अंतर्गत सोखता, कुआं, पोखर, तालाब आदि का निर्माण कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को भी सुचारू ढंग से गतिमान करना है। उन्होंने ई-रिक्शा और पैडल रिक्शा का क्रय तथा खेल मैदान के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी सुमित कुमार, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल समेत अधिकांश नामित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com