दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा शिविर

पटना:-फाइलेरिया मरीजों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुनपुन में जांच शिविर का आयोजन किया गया। विकलांगता शिविर में पुनपुन प्रखंड के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कुल 13 फाइलेरिया मरीज जांच के लिए पहुंचे।           इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुनपुन के प्रभारी चिकित्सक डॉ.रविशंकर ने बताया कि राज्य सरकार फाइलेरिया मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की दिशा में सार्थक पहल शुरू की है। इसी मुहिम के तहत गुरुवार को पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहली बार प्रखंड के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर बसुहार, चंदुआरा और बाजिदपुर के 13 फाइलेरिया मरीजों की दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए डॉ प्रशांत की देखरेख में स्क्रीनिंग की गयी। डॉ.रविशंकर ने कहा कि शिविर में पहुंचे सभी फाइलेरिया मरीजों के प्रभावित अंगों की स्टेज की जांच की गयी। उसके बाद मेडिकल टीम की जांच-पड़ताल के बाद स्टेज के अनुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में डॉ प्रशांत ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी जिस व्यक्ति को हो जाता है। उसके बाद वह पूर्णत: ठीक नहीं हो पाता है। इस बीमारी से राहत पाने के लिए नियमित व्यायाम और एमएमडीपी किट के माध्यम से घर पर ही दो बार अपने प्रभावित अंगों की साफ-सफाई करनी होगी। इससे फाइलेरिया पीड़ित व्यक्ति को बीमारी से थोड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि एमएमडीपी प्रशिक्षण से काफी हद तक हाथीपांव के सूजन को कम किया जा सकता है। बीएचएम कुंदन कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए फाइलेरिया मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य तक लाने में सिफार संस्था की भूमिका काफी सराहनीय रही। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सिफार के माध्यम से किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम काफी असरदार साबित हो रहा है।           इस मौके पर बीसीएम राहुल सत्यार्थी, स्वास्थ्य कर्मी निरंजन कुमार, सिफार के प्रोजेक्ट एसोसिएट विकास चौहान,फाइलेरिया मरीज कुंती देवी, दयानंद कुमार, देवंती देवी, सुशीला देवी, बाबूनंद प्रसाद, पवन सिंह, सोनी देवी और नवनीत कुमार समेत अन्य फाइलेरिया मरीज मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com