प्रमंडलीय आयुक्त ने विकासात्मक एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में की बिंदुवार समीक्षा

सहरसा:-प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर एवं कोशी प्रमंडल दिनेश कुमार के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रमंडलीय जिलों के साथ संचालित विकासात्मक एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में बिंदुवार समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। मनेरगा अंतर्गत रोजगार मांग सृजन की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि सहरसा की उपलब्धि मनरेगा अंतर्गत रोजगार सृजन के संदर्भ में लक्ष्य के विरुद्ध लगभग शत प्रतिशत है, तथापि कुछ प्रखंडों कहरा, सतरकटैया, महिषी में उपलब्धि लक्ष्य के तुलना में संतोषजनक है,इस संबंध में अवगत कराया गया कि महिषी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र एवं अन्य दो प्रखंडों के नगर क्षेत्र में समाहित होने के कारण लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि धीमी है। जानकारी दी गई की लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु अन्य प्रखंडों से इसे आच्छादित किया गया है।समीक्षा के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा शत प्रतिशत आधार सीडिंग, जॉब कार्ड सत्यापन एवं आधार सीडिंग पश्चात ही भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।           मनेरगा अंतर्गत संचालित योजना क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में सहरसा जिलांतर्गत पूर्ण योजनाओं की स्थिति लगभग 10 प्रतिशत पाई गई है। आयुक्त द्वारा सहरसा सहित संबंधित अन्य प्रमंडलीय जिलों को आगामी बैठक से पूर्व निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आधे से अधिक योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। मनेरगा अंतर्गत इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं को प्रारंभ कराते हुए अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-23 से 2023-24 अंतर्गत आवास पूर्णता की वर्तमान स्थिति समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कुछ लाभुको द्वारा आवास पूर्ण करने में उदासीनता बरती जा रही है,ऐसे लाभुको के विरुद्ध यथोचित कारवाई का निर्देश दिया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत प्रारंभ की गई कुल 135 योजनाओं में से 128 योजनाओं में कार्य प्रारंभ होने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रारंभ की गई योजनाओं एवं शेष योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित योजना यथा:लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, परिवार लाभ योजना एवं अन्य पेंशन योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। बिहार नि:सशक्ता पेंशन योजना अंतर्गत नियमानुसार सभी पात्र दिव्यांग आच्छादित हो, इस हेतु क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए,उक्त कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।समीक्षा क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा न्यायालय से संबंधित वादों को सर्वोच्च्य प्राथमिकता के आधार पर सम्यक निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। बैठक में 6 वी राज्य वित्त आयोग एवं 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत प्राप्त राशि के विरुद्ध व्यय एवं अंतर्गत योजना क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई एवं दिसंबर माह तक ली गई योजनाओं में से लगभग दो तिहाई योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।           संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करने एवं परवरिश योजना से अधिकाधिक कुष्ठ पीड़ित लाभान्वित हो इस हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी वैभव चौधरी, आयुक्त के सचिव सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, डीडीसी संजय कुमार निराला सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com