अधिवक्ता के साथ दरोगा के द्वारा मारपीट के विवाद को लेकर जिला विधिवेत्ता संघ ने पुलिस उप महानिरीक्षक को सौपा ज्ञापन

सहरसा:-जिला विधिवेत्ता संघ के महासचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी परिक्षेत्र मनोज कुमार से संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा के अध्यक्षता में शिष्टमंडल ने एक ज्ञापन समर्पित कर संघ के महिला अधिवक्ता एकता कुमारी के साथ 07 अक्टूबर को सुपौल सदर थाना के पुअनि नीलू कुमारी के द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कार्यालय में अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज व मारपीट के विवाद को लेकर नीलू कुमारी के द्वारा अधिवक्ता एकता कुमारी को सरेआम गोली मारने के साथ-साथ चार दिनों के भीतर अपनी पावर दिखाने की धमकी दी जो 10 अक्टूबर को धमकी के अनुसार अपने अतरंग मित्र संतोष सिंह के माध्यम से पांच अपराधियों में छोटू कुमार, आयुप कुमार, जीवन कुमार, मानस कुमार, मौसम कुमार  को महिला अधिवक्ता एकता कुमारी के बटराहा अवस्थित घर पर भेजकर उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए उसको नग्न कर आपत्तिजनक वीडियो बनाया तथा बुरी तरह से मारपीट किया जिसका विरोध उसकी मम्मी आई तो उसके साथ भी मारपीट करते हुए तीसरें मंजील के बालकनी से नीचे फेक दिया, जिससे उसकी मां की कमर टुट गई वो बुरी तरह से जख्मी हो गयी, अधिवक्ता एकता कुमारी को भी गंभीर चोट आई, जिसकी ईलाज चल रही हैं। इस घटना को लेकर पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओं के आक्रोश को दबाने के लिए दो दिनों के अंदर दो अभियुक्तों में मानस कुमार और मौसम कुमार को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है।           जबकी मुख्य आरोपी सुपौल पुअनि नीलू कुमारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, क्योकि वो पुलिस विभाग से हैं एवं संतोष सिंह के दबंगता के कारण उसपर कोई कारवाई आज तक नही की गई है। पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही को देखकर लगता हैं कि रक्षक अगर भक्षक हो जायेगा तो सभ्य समाज की परिकल्पना कर पाना संभव नही है। संघ ने मांग किये है कि अपने स्तर से अथवा अपने अधिनस्थ पदाधिकारियों को आदेश व निर्देश दे ताकी उचित कार्यवाही हो सके। महासचिव श्री प्रसाद ने कहा कि संघ पुलिस के कार्यवाही को स्थिल देखते हुए मैने इसकी प्रतिलिपि कांपी बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद पटना व भारतीय विधिज्ञ परिषद नई दिल्ली के साथ-साथ मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना एवं पुलिस महानिदेशक, पटना, बिहार को भी सूचनार्थ के लिए ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है। विशेष कार्यवाही नही होने पर संघ चरणबद्घ आंदोलन करेगी। शिष्टमंडल में संघ के कोषाध्यक्ष मो. हुसैन, संयुक्त सचिव अमरेन्द्र कुमार झा, पूर्व सचिव मनोज कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष आदित्य ठाकुर, मनी कुमार झा, आदित्य कुमार सिंह, योगनारायण यादव, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश कुमार वर्मा, विनय कुमार, भोगेन्द्र मिश्र, मनीकान्त खां आदि ने भाग लिये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com