सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों की हुई बैठक

सहरसा:-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना का पत्रांक-5875, दिनांक-27.08.2024 एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के आदेश ज्ञापांक-2038/निर्वा0, दिनांक-30.10.2024 के आलोक में 75-सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों (नव नियुक्त बी0एल0ओ0 सहित)/बी0एल0ओ0 पर्यवेक्षक/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक- 01.11.2024 (शुक्रवार) के अपराह्न 03:00 बजे से प्रेक्षागृह, सहरसा में आयोजित की गई।           उक्त बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 75-सहरसा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा द्वारा सभी उपस्थित बी0एल0ओ0 को निम्नांकित निदेश दिए गए:-1. सभी बी0एल0ओ0 को बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 अन्तर्गत दिनांक-29.10.2024 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है। इसी क्रम में 02 नवम्बर (शनिवार), 03 नवम्बर (रविवार), 23 नवम्बर (शनिवार), एवं 24 नवम्बर (रविवार) को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है, जिसके दौरान सभी संबंधित बी0एल0ओ0 को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र स्थल पर आवश्यक प्रपत्रों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर मतदाताओें से प्रपत्र-6, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे एवं विशेष अभियान दिवस की संध्या को ही संख्यात्मक प्रतिवेदन संबंधित ए0ई0आर0ओ0-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराऐगे, ताकि उनके स्तर से समेकित प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय को प्राप्त कराया जा सके। 2. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सहरसा द्वारा उक्त कार्य के पर्यवेक्षण एवं निष्पादन हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को मतदान केन्द्र आवंटित किया गया है। इसके तहत मतदान केन्द्र संख्या 1 से 61 श्री अनुभूति श्रीवास्तव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बनगाँव, मो0-9430043636 को/मतदान केन्द्र संख्या 62 से 111 श्रीमती कुमारी सपना, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कहरा, मो0-9031071871 को/मतदान केन्द्र संख्या 112 से 177 श्री सौरभ कुमार, अंचलाधिकारी, कहरा, मो0-8544412830 को/मतदान केन्द्र संख्या 178 से 245 श्री अनुभूति श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, सहरसा, मो0-9430043636 को/मतदान केन्द्र संख्या 246 से 297 सुश्री नेहा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सौरबाजार, मो0-9031071880 को/मतदान केन्द्र संख्या 298 से 333 सुश्री सोनाली कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सौरबाजार, मो0-8210119678 को एवं मतदान केन्द्र संख्या 334 से 388 श्री विद्या चरण, अंचलाधिकारी, सौरबाजार, मो0-8544412835 को आवंटित किया गया है। सभी बी0एल0ओ0 अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ उपरोक्त पदाधिकारियों से किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे सम्पर्क करेंगे। उपांकित सभी पदाधिकारी विशेष पुनरीक्षण अवधि में लगातार अपने बी0एल0ओ0 से सम्पर्क कर निर्वाचक नामावली से संबंधित सभी कार्यो को विधिवत निष्पादित कराऐंगे। 3. सभी बी0एल0ओ0 विशेष पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त सभी प्रपत्रों को अभिलेखबद्ध करेंगे एवं नियमानुसार निष्पादित करेंगे। उन्हें बताया गया कि दिनांक-23.11.2024 को आयुक्त महोदय, कोशी प्रमंडल, सहरसा का प्रथम परिभ्रमण सहरसा जिले में निर्धारित है। इसके निमित्त सभी बी0एल0ओ0/पर्यवेक्षक एवं ए0ई0आर0ओ0 सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेंगे।4. सबों को बताया गया कि निर्वाचकों से चार अर्हता तिथि यथा- 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के आधार पर अग्रिम दावा/आपत्ति भी प्राप्त किए जा सकते हैं।           5. सभी बी0एल0ओ0 लिंगानुपात (Sex Ratio), निर्वाचक जनसंख्या अनुपात (EP Ratio), Age Cohort (विशेष कर 18-19 आयुवर्ग के निर्वाचक के संबंध में) के आधार पर लक्षित मानकों में अन्तर की पहचान कर अपेक्षित कार्रवाई करेंगे।6. नाम विलोपन की प्रक्रिया अन्तर्गत दोहरी/एकाधिक प्रविष्टियों को हटाने एवं डेमोग्राफिक समान प्रविष्टि (DSE) फोटो समान प्रविष्टि (PSE) को हटाने हेतु प्रपत्र-7 के माध्यम से विहित प्रक्रिया का अनुपालन कर नाम विलोपन की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी बी0एल0ओ0 को निर्वाचक निमावली से गलत विलोपन रोकने के लिए किए जाने वाले उपाय से भी अवगत कराया गया।7. सभी बी0एल0ओ0 नये आयुवर्ग के मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं के नाम को निर्वाचक नामावली में अधिक-से-अधिक प्रविष्ट कराने हेतु प्रपत्र प्राप्त करेंगे। इसके लिए सभी बी0एल0ओ0 विशेष अभियान दिवस के अतिरिक्त भी अपने पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर प्रपत्र-6, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे, ताकि मतदाता सूची में आवश्यक रूपांतरण किया जा सके। सभी बी0एल0ओ0 प्राप्त किये गए सभी प्रपत्रों को दैनिक रूप से अपने बी0एल0ओ0 एप्प से डिजिटाइज़ करेंगे एवं Field Verification की कार्रवाई करेंगे।         बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी/सभी ए0ई0आर0ओ0/आई०टी० सुशांत गुंजन/बी0एल0ओ0/पर्यवेक्षक/विवेक/मनोज/संतोष/मुकेश आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com