जिले में डेंगू मरीज मिलने का सिलसिला जारी, आंकड़ा पहुंचा 20

सासाराम:- रोहतास जिले में बढ़ते डेंगू मरीज को देखते हुए जिला डेंगू नियंत्रण विभाग डेंगू पर लगाम लगाने के लिए दवा का छिड़काव एवं लोगों को जागरूक करने में जुट गई है। रोहतास जिले में पिछले डेढ़ महीना के भीतर 20 लोग डेंगू के शिकार हुए हैं। जिसमें सासाराम प्रखंड में सर्वाधिक 13 डेंगू से पीड़ित मरीज पाए गए हैं, जबकि कारगर में 2 एवं चेनारी, नोखा, शिवसागर, तिलौथू तथा रोहतास प्रखंड में एक-एक मरीज पाए गए हैं।            इधर जिले में बढ़ते डेंगू को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति सभी एहतियात सावधानियां बरत रही है और जहां जहां डेंगू डेंगू के मरीज मिल रहे है वहां दवा का छिड़काव जारी है। साथ ही सासाराम सदर अस्पताल एवं डेहरी तथा बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में विशेष डेंगू वार्ड भी सक्रिय रखा गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा दवा का छिड़काव:-वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम ने बताया कि रोहतास जिले के कई प्रखंडों में डेंगू के मरीज पाए गए हैं| डेंगू के मरीज पुष्टि होते ही आसपास के क्षेत्र में लगातार दावा का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही जिन क्षेत्रों में डेंगू का संभावना देखा जा रहा है वहां भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के चार वीडीसीओ रौशन कुमार सिंह, मानसी भारती, संजीत राय, गौरव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है, और यह टीम डेंगू नियंत्रण पर पूरी तरह से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि रोहतास जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू की जांच की जा रही है जहां भी संदिग्ध मरीज मिल रहें है उनका सदर अस्पताल में एलाइजा जांच किया जा रहा है। जय प्रकाश गौतम ने बताया कि जिले में अब तक 20 डेंगू के मरीज पाए गए है जिनका इलाज किया जा रहा है और सभी पूरी तरह से ठीक है। लोगों को दी जा रही जानकारी:-जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है परंतु समय से इसकी पहचान और इलाज से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डेंगू में प्लेटलेट्स काफी तेजी से नीचे गिरता है ऐसे में तुरंत इलाज जरूरी होता है। डेंगू होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में मरीज को भर्ती और डॉक्टरी उपचार शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि इस दौरान अधिक से अधिक आराम करने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए। प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए भरपूर मात्रा में उचित आहार अति आवश्यक है।           उन्होंने बताया कि अचानक तेज बुखार आना, तेज सिरदर्द होना, आंखों के पीछे, जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द, उल्टी होना, जी मिचलाना, त्वचा पर लाल चकते आना डेंगू के लक्षण है। यदि ऐसा कोई लक्षण दिखाई दे अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें एवं डेंगू जांच जरूर कराए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com