दो दिवसीय मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंसारी बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

सहरसा:-स्थानीय इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न दो दिवसीय मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंसारी बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अंडर 11 के बालिका वर्ग में जैनब अंसारी विजेता रही। वही बालक वर्ग मे अभिमन्यू कुमार उपविजेता। अंडर 9 बालिका वर्ग में लाईका अंसारी  वही बालक वर्ग मे निमिष सिंह, विजेता रहा।           अंडर 11 बालक वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला वेद और सम्भव कात्यान के बीच रोमांचक मुकाबले हुए जिससे वेद ने सम्भव को हरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन कोच खुर्शीद अंसारी के कहा कि नियमित रूप से प्रत्येक दिन खिलाड़ियों का अभ्यास इंडोर स्टेडियम में होना खिलाड़ियों के सफलता का मुख्य कारण है। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी चयनित खिलाड़ी को  पटना में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय अन्तर जिला मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। पटना में होने बाली 2 दिवसीय प्रतियोगिता के लिए  स्थानीय खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एकेडमी  ने जलपाईगुड़ी बैडमिंटन एकेडमी के बैडमिंटन कोच अब्दुल अहद को बुलाया है ताकि खिलाड़ियों को कुछ नया सीखने का मौका मिले। विगत कई सालों से एकेडमी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जिला स्तर से राज्य स्तर तक काफी अच्छा रहा है इस साल भी खिलाड़ियों ने एसजीएफआई बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर एक नई पहचान बनाई।          सुखासन निवासी अशोक कुमार के पुत्र अभिमन्यू, बैजनाथपुर निवासी श्रवण गोस्वामी के पुत्र जेम्स बॉन्ड, वनगॉव निवासी प्रकाश कुमार खा के पुत्र केशव प्रियाशु, सहरसा बस्ती निवासी मो.आजाद के दोनों पुत्र वाहिद और मोहम्मद आकीब वही बालिका वर्ग मे गौतम नगर निवासी कन्हैया कुमार की पुत्री समीक्षाराज सिंह ने सीबीएसी विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के कलस्टर के अंडर 14 बालिका वर्ग में एकल विजेता बन जोनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। वही जोनल प्रतियोगिता में समीक्षा सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर बैडमिंटन एकेडमी के वरिष्ठ सदस्य जाप जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर हौसला बढ़ाया और खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। वही भूपेंद्र नारायण मंडल
विश्वविद्यालय खेल के संयुक्त सचिव श्रीमंत ज्ञानेन्द्र ने एकेडमी के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि अगली बार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैं खुद इन बच्चों का मैच देखूँगा।           एकेडमी के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए वरिष्ट सदस्य मनीष कुमार, राजन रंजन, यूसुफ जमाल, तावीश मेहर, संकेत सिंह, रजत कुमार, अमित कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com