डीएम ने सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का किया निरीक्षण
सहरसा:- जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा सदर अस्पताल निरीक्षण क्रम में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।सदर अस्पताल एवं उक्त परिसर में अवस्थित उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थान औचक निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे मरीजों से मुलाकात की,उनसे कुशल क्षेम पूछा एवं उपलब्ध कराए जा रहे चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित उपाधीक्षक एवं सिविल सर्जन को अस्पताल में आगंतुक आम नागरिकों को ससमय गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा मिले,रोस्टर के अनुसार चिकित्सक निश्चित रूप से सेवा भावना के साथ कार्य करे,इसे सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जांच संबंधी विविध प्रकार के चिकित्सीय उपकरणों की कार्यशीलता की जांच की गई।उन्होंने भव्या पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे मरीजों के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की जांच की एवम अस्पताल प्रबंधन को संपूर्ण अस्पताल परिसर में उत्कृष्ट सफाई प्रबंधन की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित करने,आगंतुक मरीजों का उपचार पूर्ण तत्परता से करने एवं सभी प्रकार की सम्यक चिकित्सीय सहायता की सम्यक उपलब्धता हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।
आगंतुक मरीजों के उपचार/ससमय चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने में लापरवाही/शिथिलता संज्ञान में आने पर दोषी के विरुद्ध कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।