पूर्व जिला पार्षद पंडित यादव के असमय निधन, माले ने जताया शोक
सहरसा:-नवहट्टा पश्चिम क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य व्यासदेव यादव उर्फ पंडित यादव का लंबी बीमारी के कारण असमय निधन हो जाने से भाकपा माले ने गहरा शोक व्यक्त किया है। माले के युवा नेता सह पूर्व जिला बीस सूत्री सदस्य कुंदन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित यादव अपने क्षेत्र नवहट्टा के साथ-साथ पूरे जिले के गरीब-मजदूरों एवं किसानों के बीच काफी लोकप्रिय नेता थे उनका असमय निधन होना जिलावासियों के लिए अपूरणीय क्षति है।