दरिगांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर पुनः सुविधाओं का होगा विस्तार

सासाराम:- सरकारी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है और सभी स्तर पर सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इसी के तहत जिला स्वास्थ्य समिति सरकारी अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर करने और स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके तहत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत दरिगांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बार फिर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति प्रयासरत है। तत्कालीन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के अथक प्रयास के बाद दरिगांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा विस्तार को लेकर कार्य किया गया था और इसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिला था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव की सुविधा मुहैया कराई गई। प्रसव सुविधा मुहैया होने के बाद तकरीबन एक दर्जन महिलाओं का सुरक्षित प्रसाद भी कराया गया, परंतु पिछले 9 महीना से प्रसव सेवा बंद होने के कारण वहां के स्थानीय गर्भवती महिलाओं को सासाराम सदर अस्पताल आना पड़ रहा है।          एक बार फिर बढ़ेगी सुविधा:-दरिगांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एक बार फिर जिला स्वास्थ्य समिति दुरुस्त करने का प्रयास में जुड़ गई है। इसको लेकर रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने विभागीय दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि दरिगांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहले की तरह सुविधा का विस्तार किया जाएगा और पुनः प्रसव सुविधा बहाल कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही उस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य परिसर स्थित अन्य स्थान को खाली कराने का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में गाइनेकोलॉजिस्ट की जो कमी थी उसे दूर कर दिया गया है। अन्य डॉक्टर के खाली पड़े सीट के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को भी सूचना भेज दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि दरिगांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा विस्तार होने से वहां के आस पास के लोगों को काफी सहूलियत होगी। इसलिए इस स्वास्थ्य केंद्र पर पुनः सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर सुविधा विस्तार होने से होगा लाभ:-सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि सरकारी अस्पताल या अनुमंडल अस्पताल में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोग पहुंचते हैं और इसी को देखते हुए सरकार पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य केंद्र खोल रही है, ताकि लोगों को उनके घरों के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके। सिविल सर्जन ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी सुविधा में त्रुटि देखी जा रही है उसे तुरंत दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में लापरवाही बरतने वाले या ड्यूटी से गायब रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर भी नजर रखी जा रही है। सिविल सर्जन ने कहा कि चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभानी होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com