खेल दिवस के अवसर पर सुपौल के सभी क्रीड़ा केंद्रों पर होंगे खेल कार्यक्रम

सुपौल:-क्रीड़ा भारती सुपौल जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक प्रांत क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख रामावतार मेहता की अध्यक्षता में श्री क्लासेस राघोपुर प्रांगण में संपन्न हुई।      बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री डॉ. संजय सिंह ने बताया कि पिछले 17 से 21 जून तक आयोजित दानापुर क्षेत्र प्रशिक्षण वर्ग में छह शिक्षार्थियों के साथ प्रशिक्षक के रूप में प्रांत मंत्री अमित ठाकुर, प्रांत क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख रामावतार मेहता एवं प्रांत क्रीड़ा केन्द्र सह प्रमुख मुकुल दास ने भी भाग लिया। वहीं जिले के कुल 10 स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें जिला मुख्यालय स्थित राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी, श्री क्लासेस एवं मनोहर छात्रावास क्रीड़ा केन्द्र सहित राघोपुर, सिमराही, सरायगढ़ भपटीयाही के विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका, उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, मुकंद अग्रवाल, नलिन जयसवाल, एस के सुमन, अवध नारायण सिंह, ओमप्रकाश मेहता एवं संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने जिला कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के सभी आयोजनों में सुपौल जिला अपने प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसके लिए क्रीड़ा भारती के समस्त जिला कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं आगामी कार्यक्रमों के लिए शुभकामना देते हुए आह्वान किया कि जिले के सभी छात्र छात्राओं खिलाड़ियों एवं बच्चों से प्रतिदिन एक घंटे खेल मैदान पर एक साथ आनंद के लिए खेलने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्रीड़ा केन्द्रों पर यदि प्रतिदिन खिलाड़ी आएंगे तो उन्हें समय समय पर कुशल प्रशिक्षको द्वारा खेलों की बारीकियों का भी अभ्यास कराया जाएगा। प्रांत मंत्री ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर सुपौल के सभी क्रीड़ा केंद्रों पर खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगे। क्रीड़ा केन्द्र सह प्रमुख मुकुल दास ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजन में अधिकतर छात्र छात्राओं एवं खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने खेल दिवस पर जिले के सभी महिला पुरुष, युवाओं, बच्चों सहित सभी लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।        छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं कोचिंग संस्थाओं से संपर्क कर उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में विवेकानंद केंद्र के पाटलिपुत्र विभाग संगठक धर्मदास, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकुंद अग्रवाल, रत्नेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक को के सफल बनाने में संजय कुमार, विवेक कुमार मेहता, राजू कुमार झा, विवेकानंद दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में मुकुल दास के शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com