विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, किए जा रहे कार्यों की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई

सहरसा:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, किए जा रहे कार्यों की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गईं एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।           श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में कौशल विकास केंद्रों के सुचारु संचालन,आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना से संबंधित लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्ति के संबंध में जिलावार समीक्षा की गईं एवं कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।संबंधित जिलों को प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना से संबंधित लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत मुआवजा भुगतान, अनुकम्पा आधारित नियुक्ति की वर्तमान स्थिति, प्रवेशीकोतर छात्रवृति योजनांतर्गत ऑनलाइन आवेदनों के भौतिक सत्यापन के संदर्भ में समीक्षा की गई। समीक्षा क्रम में उक्त वर्णित विभाग से संबंधित निर्माणाधीन योजनाओं के निरीक्षण एवं स्वीकृत दावों के विरुद्ध पट्टा वितरण कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की जानकारी सभी जिलों से प्राप्त की गई एवं वर्णित कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों के समीक्षा क्रम में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पेयजल उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गई एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त वर्णित के उपलब्धता हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के क्रियान्वयन में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। वर्तमान में उक्त वर्णित योजनाओं के संदर्भ में सहरसा जिला की उपलब्धि लक्ष्य के तुलना में शत प्रतिशत है।          सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं से नियमानुसार अधिकाधिक पात्र लाभान्वित हो, हेतु पंचायत, ग्राम स्तर पर कैंप के माध्यम से आवेदन प्राप्ति, प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है। UDID योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा सभी संबंधित विभागों को प्राप्त निर्देशों के सम्यक अनुपालन का निर्देश दिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com