मुख्यमंत्री जनता मालिक से मिलने के लिए दो अरब 25 करोड़ 78 लाख कर दिए खर्च:-तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर साधा निशाना, अगर हमारी सरकार बनती है तो माई बहिन योजना लायेंगे

सहरसा:- जिला मुख्यालय स्थित मत्स्यगंधा स्थित रिसोर्ट में कार्यकर्त्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में पहुचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार सत्ता में फिर से आती हैं तो महिला को सम्मान, युवा को नौकरी मिलेगा। अगर हमारी सरकार बनती है तो माई बहिन योजना लायेंगे और हर माता बहन को ₹2500 महीना हम देंगे। उन्होंने स्मार्ट मीटर और बिजली के बारे में भी चर्चा करते हुए बोले की हमारी सरकार आती है तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 400 से बढ़ाकर ₹1500 कर देंगे। उन्होंने कहा कि आरक्षण की सीमा 75 आरक्षण किए थे जो भाजपा के आते ही खत्म हो गया।       उन्होंने कहा कि हमने 17 महीने में स्पोर्ट्स पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी, आईटी पॉलिसी बनाएं। जितने भी बिहार के खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे उन्हें अच्छे पदों पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 महीने जो हम थे तो विकास मित्र, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सभी के मानदेय को दोगुना कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी पर तंज करते हुए कहा कि अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री जी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिला पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को अब बोलने नहीं दिया जाता है साथ ही कहा कि अब तक बिहार में इतना खर्चीला मुख्यमंत्री कभी नहीं हुआ था माननीय मुख्यमंत्री जनता मालिक से मिलने के लिए दो अरब 25 करोड़ 78 लाख खर्च कर दिए। उन्होंने बताया कि यह खर्चा बिहार में अधिकारियों की लूट खसोट है।          अब बीस साल नीतीश जी को हो गया है अब उनके पास कोई विजन नहीं रह गया पुल पुलिया बनती है और उद्घाटन के पहले ही गिर जाती है। उन्होंने कहा कि अभी कोई भी परीक्षा हो सब का पेपर लीक हो जाता है। छात्रों के साथ मारपीट किया जाता है मेरी सरकार आने के बाद कोई भी पेपर लीक नहीं होगी ना ही किसी छात्र के साथ गलत होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पूरे बिहार में फैली हुई है मेरी सरकार आते ही उन्हें बंद किया जाएगा। उन्होंने मत्स्यगंधा स्थित रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति तय किया और मधेपुरा की ओर निकल पड़े। नगर निगम के उप महापौर सह युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बुके देकर सम्मानित किया।        कार्यक्रम में पूर्व सांसद महबूब अली केसर, मधेपुरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाउद्दीन, एमएलसी अजय कुमार सिंह, शांतनु बुंदेला, नगर निगम के उप महापौर सह युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डू, जिप उपाध्यक्ष सह राजद प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव, राजद जिलाध्यक्ष प्रो. ताहिर, युवा राजद के जिलाध्यक्ष भारत यादव, ई. कौशल यादव, सुरेंद्र यादव, असद जावेद, रूपेश कुमार, छात्र राजद जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट, जमशेद आलम सहित कई मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com