टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी:-सीडीओ

सासाराम:- टीबी को जड़ से मिटाने के लिए सरकार के प्रयास में रोहतास जिला यक्ष्मा विभाग ने भी पूरी तरह से कमर कस लिया है। इसके लिए जिले में टीबी मरीजों की खोजी अभियान में तेजी लाई गई है, जिससे रोहतास जिले में टीबी मरीजों का आंकड़ा ससमय मिलना शुरू हो गया है। जिले में मिल रहे टीबी मरीजों का इलाज कर जिले को टीबी मुक्त बनाने में रोहतास जिला अग्रसर दिखाई दे रहा है। वही टीबी से पीड़ित मरीजों की सही-सही आंकड़ा उपलब्ध कराने में जिला स्वास्थ्य समिति के साथ-साथ सहयोगी संस्था डॉक्टर फॉर यू की भूमिका अहम देखी जा रही है। यह संस्था निजी अस्पतालों से संपर्क कर टीबी मरीजों की जानकारी इकट्ठा कर स्वास्थ्य विभाग को दे रही है। जिला यक्ष्मा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जून से नवंबर 2024 तक सरकारी अस्पतालों में 1126 नए टीबी मरीज की खोज की गई जबकि सहयोगी संस्था द्वारा पिछले 6 महीनों में 1615 नए मरीजों का पता लगाया गया। इस तरह से पिछले 6 महीनों में 2741 नए टीबी मरीजों की खोज कर इलाज शुरू किया गया है। टीबी मरीज मिलने से टूटेगा संक्रमण का चैन:-जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि टीबी एक गंभीर बीमारी है और यह काफी तेजी से फैलता है।         उन्होंने बताया कि यह मुख्यतः टीबी पीड़ित व्यक्ति के नजदीक बैठकर बातचीत करने के साथ-साथ टीबी मरीजों द्वारा जहां तहां थूकने की वजह से यह बीमारी काफी तेजी से फैलता है। जिस वजह से अधिक लोग प्रभावित हो जाते हैं। यदि टीबी बीमारी को जड़ से मिटाना है तो इसके संक्रमण की चेन को तोड़ना पड़ेगा, और यह तभी संभव होगा जब अधिक से अधिक टीबी मरीज की तलाश करके उनका इलाज किया जाए। डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी मरीजों की खोज में तेजी लाई गई है, जिस वजह से प्रत्येक माह सरकारी अस्पताल में 200 के आसपास टीबी के मरीज मिल रहें है। वही सहयोगी संस्था के द्वारा भी निजी अस्पतालों में इलाजरत टीबी मरीज का पता लगा रहें है जिस वजह से जिले में टीबी से पीड़ित मरीजों का सही सही सही आंकड़ा उपलब्ध हो रहा है। टीबी मुक्त पंचायत पर बल:-जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश पर जिले के 38 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत बनाने की पहला की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक दो प्रखंडों में दो दो पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाना है। इसके लिए सभी पीएचसी के प्रभारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए है। टीबी मुक्त पंचायत बनाने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम होगी इसलिए उनसे भी सहयोग लिया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com