सदर अस्पताल व डेहरी अनुमंडल अस्पताल को लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए किया जा रहा तैयार
सासाराम:- सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है और सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर हुए बदलाव की वजह से सरकार को बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है। सरकारी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के साथ साथ बेहतर साफ सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर राज्य सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी अपनी मुहर लगा रही है और बेहतर प्रबंधन के साथ साथ बेहतर इलाज के लिए भी अस्पतालों को विशेष प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जा रहें है। इन बढ़ती सुविधाओं की वजह से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो रहा है और लोग सरकारी अस्पताल की तरफ रुख कर रहे हैं। सासाराम सदर अस्पताल एवं डेहरी अनुमंडल अस्पताल को लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए तैयार किया जा रहा है। इस लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए सदर अस्पताल सासाराम एवं डेहरी अनुमंडल अस्पताल के लेबर रूम और ओटी को बेहतर किया जा रहा है। मैटरनल हेल्थ में बेहतर सुविधा के लिए प्रदान किया जाता है लक्ष्य सर्टिफिकेट:-लक्ष्य सर्टिफिकेट मैटरनल हेल्थ के क्षेत्र में सदस्य अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी प्रदान किया जाता है। इसकी जानकारी देते हुए जिला कंसलटेंट क्वालिटी इंश्योरेंस डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए सासाराम सदर अस्पताल एवं डेहरी अनुमंडल अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए मैटरनल हेल्थ के तहत सिजेरियन डिलीवरी के लिए ओटी में बेहतर प्रबंधन एवं नॉर्मल डिलीवरी के लिए लेबर रूम में बेहतर प्रबंधन पर फोकस किया जाता है। इसके लिए सिजेरियन ऑपरेशन का ओटी एवं नॉर्मल डिलीवरी के लिए लेबर रूम में 24 घंटे सेवा उपलब्धता के साथ-साथ कॉम्प्लिकेशन डिलीवरी से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम पर बल दिया जाता है। लेबर रूम के साथ-साथ ओटी में सभी इंस्ट्रूमेंट की उपलब्धता, साफ सफाई का बेहतर इंतजाम के अलावा मेडिकल वेस्ट की सुविधा पर भी विशेष फोकस किया जाता है। तीन साल के लिए मिलता है प्रमाण पत्र:-डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि सभी सुविधाओं से लैस ओटी एवं लेबर रूम के लिए मिलने वाला लक्ष्य सर्टिफिकेशन 3 साल के लिए वैध होता है। इस दौरान प्रत्येक साल राज्य स्तरीय टीम भ्रमण करके उन सभी सुविधाओं का जायजा लेती है जिसके लिए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए है। उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक मापदंडों में किसी प्रकार की कमी आती है तो उसकी प्रामाणिकता समाप्त कर दी जाती है। मिल रहा बेहतर परिणाम:-जिला कंसलटेंट क्वालिटी इंश्योरेंस डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, पीएससी एवं एच डब्लू सी को विभिन्न प्रकार के सुविधाओं के लिए कायाकल्प, लक्ष्य और एनकास जैसे सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते हैं। और इन सर्टिफिकेट प्राप्ति के लिए जो अस्पतालों में सुविधा महिया कराई जा रही है या बदलाव किए जा रहे हैं इससे लोगों को फायदा हो रहा है। बेहतर इंतजाम एवं सुविधा को देखकर लोग इलाज एवं प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल की तरफ रुख कर रहे हैं।