शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

सहरसा:-मशाल खेल प्रतिभा खोज योजना 2024 अंतर्गत जिला के सभी प्रखंड से शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को जिला स्कूल सभागार और गर्ल्स हाई स्कूल प्रांगण में किया गया। विश्व का सबसे बड़ा प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत उक्त दोनों केंद्र पर अलग-अलग प्रखंड के शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में जिले के वे 10 शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक होंगे जो बीते दिनों पटना से ट्रेनिंग लेकर वापस लौटे हैं।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश रंजन ने सभी शिक्षक प्रशिक्षु को संबोधित करते हुए कहा कि आज की तारीख में बच्चे मोबाइल से बुरी तरह जुड़ते जा रहे हैं।सरकार का यह योजना बच्चों को मोबाइल से दूर कर खेल से जोड़ेगा और खेल कूद के माध्यम से बच्चे आगे बढ़ेंगे।इस मशाल खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत बच्चे विद्यालय, संकुल, प्रखंड,जिला ही नहीं बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेंगे।प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चे का संपूर्ण विकास होता है और इसको जब हमलोग विद्यालय स्तर पर ले जाएंगे तो बच्चे ही नहीं हमारा समाज भी आगे बढ़ेगा।           खेल विभाग और जिला शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर प्रमोद झा ,मनोरंजन कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, रोशन सिंह धोनी,हरेंद्र नारायण सिंह, सैयद समी अहमद, शशि भूषण, सूरज गुप्ता, मानस कुमार और प्रदीप शर्मा के द्वारा प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक को कार्यक्रम के बारे में तीन दिनों तक प्रशिक्षण देंगे। इस प्रशिक्षण के माध्यम से ही सरकार के महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और साइक्लिंग संबंधी पांच गेम के बारे में विद्यालय स्तर पर बच्चों को तैयार किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से ही मशाल जमीन स्तर पर उतरेगा और बच्चे खेल के माध्यम से समाज और देश का नाम रौशन करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com