सरकार जिद्द छोड़कर अविलम्ब बीपीएससी 70 पीटी की पुनर्परीक्षा की घोषणा करे:-चित्तरंजन गगन

राजद बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ
पटना:-राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि राजद बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है। नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री जी को दो-दो बार पत्र लिखकर बीपीएससी 70 पीटी की पुनर्परीक्षा लेने का आग्रह कर चुके हैं। राजद प्रवक्ता ने बिहार की एनडीए सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कि सरकार यदि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी तो इसे किसी भी हाल में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।‌ अभ्यर्थियों के साथ ऐसा व्यवहार आज तक कभी नहीं हुआ। जैसा व्यवहार पिछले कुछ दिनों से उनके साथ हो रहा है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज यह कहते हुए शर्म महसूस हो रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री पद पर ऐसे व्यक्ति बैठे हुए हैं जो जेपी आन्दोलन के नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे। हालांकि यह बात भी उतना ही सच है कि जो लोग आज सरकार चला रहे हैं उन्हें कभी किसी आन्दोलन या संघर्ष से कोई वास्ता नहीं रहा। जनता के दुख-दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं उन्हें तो केवल सत्ता चाहिए इसके लिए यदि गोली चलानी पड़े या शांतिपूर्ण तरीके से धरना और प्रदर्शन करने वालों को बर्बरतापूर्वक लाठियों से पीटना हीं क्यों न पड़े। जिसका ज्वलंत उदाहरण बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हो रहा व्यवहार है। यदि उनमें थोड़ा भी अपने जिम्मेदारी का बोध रहता तो वे धरनार्थियों और प्रदर्शनकारियों से बात करते और उनके समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करते। वहीं आज जेपी आन्दोलन से निकले नेता मुख्यमंत्री हैं और अभ्यर्थियों से बात करने के बजाय उन्हें बेरहमी के साथ पीटा जा रहा है और झूठे मुकदमों में उन्हें जेल भेजा जा रहा है। आज इन्हें देखकर जेपी स्वर्ग में भी अफसोस के आंसू बहा रहे होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com