शनिवार 28 दिसंबर को सहरसा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी गए एक बाइक के खुले हुए पार्ट्स को किया गया बरामद
24 अभियुक्त की हुई थी गिरफ्तारी, 285 वारंट का भी हुआ था निष्पादन
सहरसा:-शनिवार 28 दिसंबर को जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महज कुछ दिन पूर्व चोरी गए एक बाइक को बरामद किया गया था। लेकिन बाइक सही सलामत स्थिति में नहीं थी। बाइक के हर पाट पुर्जे को खोलकर अलग-अलग कर दिया गया था। जिसे अलग-अलग ही बेचने की कोशिश की जा रही थी। जिस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे बरामद किया था। सदर थाना पुलिस की यह कार्रवाई काफी चर्चे में रही थी। साथ ही शनिवार को ही दो चार चक्का वाहन और एक बाइक को भी बरामद किया गया था। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों द्वारा 24 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई थी। वहीं स्थानीय व्यवहार न्यायालय से निर्गत 285 वारंट, 10 इश्तहार, 3 कुर्की जब्ती, 8 समन और 7 अपराधी को थाना पर रिकॉल कर मुक्त कर दिया गया था। वही 17 अभियुक्त को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। इस दौरान विभिन्न थाना में दर्ज कांड के चार वारंटी, एक शराब कारोबारी, दो शराबी, एससी-एसटी कांड के एक अभियुक्त, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के दर्ज मामले के चार अभियुक्त, चोरी कांड में गिरफ्तार एक अभियुक्त और हत्या के प्रयास के दर्ज मामले में चार गिरफ्तार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। साथ ही जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों द्वारा किए गए वाहन जांच में कुल 1 लाख 20 हजार 500 रुपए का राजस्व जमा हुआ था। उक्त आशय की जानकारी जिला पुलिस द्वारा दी गई थी।