चैंपियन ट्रॉफी 2024 की सफलता और बिहारवासियों को जागरुक किए जाने के लिए ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंचा सहरसा
सहरसा:- राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक आयोजित एशियान चैंपियन ट्रॉफी 2024 की सफलता और बिहारवासियों को जागरुक किए जाने के लिए रविवार को ट्रॉफी गौरव यात्रा सहरसा पहुंचा। ट्रॉफी यात्रा के सहरसा प्रेक्षागृह पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों, खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों व आम नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत में जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु साहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों द्वारा लगातार करतल ध्वनि से टीम में शामिल लोगों का होसला बढाया जा रहा था। इनलोगों के सम्मान में किलकारी के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय खेल हॉकी बुद्ध, महावीर, बापू की कर्मस्थली नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित हो रही है। यह पूरा देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सहरसा में गौरव यात्रा पहुंचने से हम सभी बेहद प्रसन्न हैं कहा कि हमारे इस राष्ट्रीय खेल को मेजर ध्यानचंद सर ने काफी ऊंचाई पर पहुंचा है उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को और मनोयोग से खेलने का आग्रह किया ताकि वह भी एशियन गेम का हिस्सा बन सके। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि इस तरह का आयोजन का स्वागत कर अपने को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं हमलोग जब 20-25 वर्ष पूर् क्रिकेट खेलते थे तो उस समय कल्पना भी नहीं किए थे कि हमारे यहां इस तरह का विश्वस्तरीय आयोजन होगा।
सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा व जिला खेल पदाधिकारी शैलेंद्र चौधरी ने टीम में शामिल सदस्यों का अभिनंदन किया और आयोजन की सफलता का कामना किया गया।