कृषि अनुसंधान परिसर, पटना के सबजपुरा फार्म में ‘जल के बहुआयामी उपयोग’ मॉडल का उद्घाटन

पटना:-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के सबजपुरा फार्म में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) डॉ. एस.के. चौधरी द्वारा ‘जल के बहुआयामी उपयोग’ मॉडल का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य पूर्वी भारत में कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कुशल और टिकाऊ जल प्रबंधन को बढ़ावा देना है।          डॉ. चौधरी ने इस मॉडल में जल के बहुआयामी एवं दक्षतापूर्ण उपयोग की सराहना की और कृषि में जलवायु परिवर्तन और संसाधन प्रबंधन की बढ़ती चुनौतियों का समाधान करने के लिए इस तरह के मॉडल को किसानों के बीच ले जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान, एक प्रसार पुस्तिका का विमोचन किया गया एवं इस मॉडल पर एक शोर्ट वीडियो भी जारी की गयी।          इस कार्यक्रम में कई प्रमुख कृषि विशेषज्ञों और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थानों के निदेशकों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. जे. एस. मिश्रा, निदेशक, भा.कृ.अनु.प खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर; डॉ. ए. सारंगी, निदेशक, भा.कृ.अनु.प भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर; डॉ. एन.जी. पाटिल, निदेशक, भा.कृ.अनु.प राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर; डॉ. सुनील कुमार, निदेशक, भा.कृ.अनु.प भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम; डॉ. प्रदीप डे, निदेशक, भा.कृ.अनु.प-अटारी, कोलकाता; डॉ. आर. के जाट, बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया और डॉ. एस. पी. पूनिया, अंतर्राष्ट्रीय मक्का और गेहूं सुधार केंद्र आदि मौजूद थे।           इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि मल्चिंग, कृषि-बागवानी प्रणाली, केंचुआ खाद, सौर ऊर्जा अनुप्रयोग जैसी उन्नत पद्धतियां इस मॉडल का अभिन्न अंग हैं, जो दीर्घकालिक स्थिरता और कुशल जल संसाधन प्रबंधन सुनिश्चित करती हैं। डॉ. दास ने जलवायु परिवर्तन के परिदृश्य में कृषि संसाधनों के उचित प्रबंधन एवं जल के दक्षतापूर्वक उपयोग वाले इस मॉडल के महत्व को रेखांकित। उद्घाटन के दौरान, भूमि और जल प्रबंधन विभाग के प्रमुख डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने मॉडल के प्रमुख घटकों पर प्रकाश डाला, जिसमें मिश्रित मछली पालन, बत्तख पालन, मशरूम उत्पादन और कृषि-जलीय भूमि विन्यास के माध्यम से फसल विविधीकरण आदि शामिल हैं।           इस नवीन मॉडल का विकास डॉ. अनुप दास के नेतृत्व में डॉ. आशुतोष उपाध्याय, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अकरम अहमद, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. पवन जीत, डॉ. सुरेंद्र अहिरवाल, डॉ. शिवानी, डॉ. तन्मय कोले, डॉ. एम.के. त्रिपाठी, डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. रचना दुबे, डॉ. अभिषेक कुमार और डॉ. अभिषेक दुबे सहित वैज्ञानिकों की एक टीम के सहयोगात्मक प्रयास से किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com