राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस पर निकाला आक्रोश मार्च

सहरसा:-बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में हुए ऐतिहासिक घोटाले, परीक्षा प्रणाली में धांधली, और अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ शहर में संयुक्त छात्र-युवाओं ने प्रतिवाद दिवस के तहत आक्रोश मार्च निकाला और नीतीश-भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस अवसर पर राज्य के छात्र-युवा संगठनों ने वीर कुंवर सिंह चौक से आक्रोश मार्च निकाला जो थाना चौक, डीबी रोड होते शंकर चौक तक गया।         भ्रष्टाचार और पुलिसिया दमन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। आक्रोश मार्च का नेतृत्व एनएसयूआई पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, इंकलाबी नौजवान सभा आरवाईए राष्ट्रीय परिषद सदस्य कुंदन यादव, एआईवाईएफ के राज्य नेता शंकर कुमार, छात्र राजद जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट, डीवाईएफआई राज्य नेता कुलानंद यादव, उपमेयर उमर हयात उर्फ गुड्डू, युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव ने किया। आक्रोश मार्च में पूर्व विधायक अरुण कुमार, सीपीएम जिला सचिव रंधीर कुमार यादव, माले जिला सचिव ललन यादव, जिप उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, एआईएसएफ के राहुल कुमार, मंजीत कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार, संजीत कुमार, आरवाईए नेता सागर कुमार शर्मा, रंजन कुमार यादव, बमभोली सादा, आईसा जिलाध्यक्ष मन्नू यादव, बृजेश वामपंथी, मनोज शर्मा सहित कई राजद व वामपंथी दलों के नेतागण सहित अन्य वामपंथी संगठनों के नेता शामिल हुए। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में बीपीएससी परीक्षाओं में धांधली, पेपर लीक, और परीक्षा माफिया तंत्र सरकार की शह पर फल-फूल रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में मोदी सरकार छात्रों की मांगों को सुनने और उन पर कार्रवाई करने के बजाय अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार की चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि वह भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है मुख्यमंत्री, जो खुद को सुशासन बाबू कहते हैं, अब भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलताओं को छिपाने के लिए पुलिस का दमनकारी चेहरा सामने ला रहे है।          छात्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और जेल में डालकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है बिहार का युवा अब चुप नहीं बैठेगा। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि भ्रष्टाचार, धांधली, और दमन पर पूर्ण विराम नहीं लगता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com