सहरसा के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
सहरसा:- 4 और 5 जनवरी को पंजाब के जलंधर में राष्ट्रीय स्तर डांस चैंपियनशिप नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन किया गया था जहां देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने हिस्सा लिया था जहां राज्य स्तर प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हो सहरसा से भी 5 बच्चियों को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया था। जिसमें से लक्की कुमारी बॉलीवुड वेस्टर्न (10-13) में गोल्ड, स्तुति प्रिया फ्रीस्टाइल (8-10) में गोल्ड, दीपिका कुमारी हिप हॉप (8-10) में गोल्ड, आरोही आनंद हिप हॉप (10-13) में गोल्ड और भाग्यश्री ने ओपनस्टाइल (8-10) में सिल्वर हासिल कर सहरसा ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का सम्मान बढ़ाया हैं। बीते कुछ वर्षों में सहरसा का प्रदर्शन कला के क्षेत्र में काफी बेहतर होता दिखाई दिया है जिसमें सहरसा के मशहूर डांस टीचर रौशन डी क्विज का बहुत योगदान रहा है। आपको बता दें कि ये पांचों बच्चियां भी स्ट्रगलर डांस एकेडमी के है। सभी बच्चों के घरों में खुशी का माहौल है और उनके माता, पिता का कहना है कि ये बच्चों और रौशन जी के मेहनत का ही परिणाम है जो बच्चे इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं जिसमें बिहार डांस एसोसिएशन और उनके संस्थापक सन्नी एडवर्ड का बहुत बड़ा सहयोग है जिनके बिना ये संभव न था। पांचों बच्चे इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट चैंपियनशिप के लिए भी चयनित किए गए हैं।