प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की किया समीक्षा

सहरसा:-प्रमंडलीय आयुक्त कोशी प्रमंडल दिनेश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।          विकसित बिहार के सात निश्चय अंतर्गत संचालित आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की अद्यतन संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में वर्णित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया गया है ताकि अधिकाधिक पात्र विद्यार्थी वर्णित योजनांतर्गत आवेदन दे सके। जानकारी दी गई की सहरसा जिलांतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 616 विद्यार्थी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जबकि 698 विद्यार्थी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से लाभान्वित हुए है। जबकि कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षणरत आवेदकों की संख्या 1538 है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित नल जल योजना समीक्षा क्रम में इसके निर्बाध संचालन एवं योजना विषयक किसी भी प्रकार के शिकायत संज्ञान में आने पर इसके त्वरित निवारण का निर्देश दिया गया है।राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों यथा:ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस से संबंधित लंबित आवेदनों के सम्यक निष्पादन का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त अभियान बसेरा,भू राजस्व संग्रहण में भी लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण के उद्वेश्य से क्रियान्वित जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत लक्षित कुल 11 अवयवों यथा: पौधरोपण, सोखता निर्माण, सार्वजनिक जल निकायों के जीर्णोद्धार, सोलर प्लेट उपयोग को प्रोत्साहित करना आदि के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। तकनीकी विभागों यथा: ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, भवन प्रमंडल,एनएचएआई, एनएच आदि को लंबित योजनाओं के सम्यक एवं गुणवतापूर्ण क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है। सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांजन सशकतीकरण, आईसीडीएस को क्रमश: संचालित पेंशन योजनाओं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्य संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।            बैठक में कुल 19 बिंदुओं के संदर्भ में समीक्षा की गई एवं संबंधित विभागों को योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने हेतु ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com