आचार्य किशोर कुणाल के श्रद्धांजलि सभा एवं प्रसाद वितरण समरोह मेंउमड़ा जनसैलाब

गया:- भगवान महावीर मंदिर, जनकपुर मोड़, पार नदी, मानपूर, गया में विशाल श्रद्धांजलि सभा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन आचार्य किशोर कुणाल के श्राद्धकर्म के अवसर पर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम आचार्य किशोर कुणाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में गया शहर के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठन, साधु-महात्मा, किसान-मजदूर एवं गया शहरवासि हज़ारों, हजार की संख्या में शामिल होकर महामानव आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष, पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, अधिकारी, समाजसेवी, बिहार में शिक्षा- स्वास्थ्य के अलख जगाने वाले, घर-घर, जन-जन में काफी लोकप्रिय थे।           कार्यक्रम के आयोजक बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, सहित महावीर मंदिर के महंत राजू रंजन दास, विनय पाठक, के अलावा कार्यक्रम में शामिल गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, डॉ शशि शेखर सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, पंकज कुमार सिंह वार्ड पार्षद, गोपाल पटवा, राणा रणजीत सिंह, मनमोहन सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, विशाल कुमार,अंश उपाध्याय, अमन पाठक, सत्यम कुमार, विकास कुमार, सकलदेव यादव, बिन्दा यादव, अशोक राम, शिव कुमार चौरसिया, उमेश शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, धीरेन्द्र कुमार मुन्ना, धर्म भवानी सिंह, युगल किशोर शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद शर्मा,अमरजीत कुमार, ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल जिन्हें बिहार विधानसभा में कभी भारतरत्न पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने इन्हें देवतुल्य अधिकारी बताने का काम किया था। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद समस्या के समाधान हेतु इन्हें पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह, चन्द्रशेखर तथा पी भी नरसिम्हा राव ने लगातार कर्तव्य अधिकारी बना कर रखा। उपस्थित लोगों ने कहा कि भगवान महावीर मंदिर पटना को विश्व स्तरीय बनाने, इसके परिसर में रामचरितमानस के रचियता तुलसीदास जी का मूर्ति लगवाने, रविदास जाती को पुजारी बनाने, तथा इसकी आमदनी से गरीब मध्यमवर्गीय परिवार के लिए महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल सहित नौ अस्पताल बना कर इतिहास रचने का काम किया है। जाति तोड़ो, समाज जोड़ों नारे को आत्मसात कर इनके पुत्र सायन कुणाल एवं शाम्भवी चौधरी ने देश, राज्य, समाज में संदेश देने का काम किया। उपस्थित लोगों ने आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर बोधगया प्रखंड में श्री कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल के नाम वर्षों पूर्व जानी बीघा मठ के स्व रामानंद भारती एवं स्व नित्यानंद भारती द्वारा दिए गए 60 एकड़ जमीन पर निर्माण कराने का संकल्प लिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com