मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई

गया:-मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। जिला पदाधिकारी ने माननीय मंत्री को पुष्प गुछ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया है। जिला पदाधिकारी द्वारा गया जिला के सभी विभागों के योजनाओं के संबंध में वस्तु स्थिति से अद्यतन स्थिति से अवगत कराया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि अमृतसर कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर डोभी में निर्माण हो रहा है। इसके लिए 1600 एकड़ एरिया में यह परियोजना होना है इसके अलावा वन विभाग एवं जिला प्रशासन की मदद से वन विभाग की जमीन जो औद्योगिक गलियारा के सटे हुए जमीन जो लगभग 1400 एकड़ है उसे चिन्हित कर लैंड बैंक के रूप में रखने का कार्य किया जा रहा है ताकि भविष्य में इस क्षेत्र में 3000 एकड़ जमीन उपलब्ध रह सके। यह जिले के लिए काफी बड़े लैंड बैंक होगी और भविष्य में काफी लाभदायक भी साबित होगी। इसके अलावा डोभी अंचल के पट्टी नामक जगह पर 10 एकड़ भूमि में सहकारिता अनुसंधान केंद्र के लिए भी जमीन चिन्हित रखा गया है। मंत्री ने जिला पदाधिकारी को कहा कि सहकारिता विभाग अंतर्गत सब्जी उत्पादन कमेटी पूरे बिहार में गठन करवाया जा रहा है, गया जिले के 18 प्रखंडों में समिति का गठन हो चुका है शेष प्रखंडों में तेजी से करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन कमेटी निर्माण होने से हर प्रखंड में हर माह में सब्जी के रखरखाव हेतु कोल्ड स्टोरेज एवं गोदाम का भी निर्माण करवाया जाएगा ताकि किसानों को सब्जी का अच्छे दाम मिल सके ताकि किसान और बेहतर तरीके से सब्जी उत्पादन कर सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वैशाली जिले में टमाटर उत्पादन हेतु बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहे हैं। टमाटर को बेचने के लिए एवं उसके मार्केटिंग के लिए टोमेटो केचप एवं सॉस निर्माण कंपनियों के साथ एमओयू साइन करवाया जा रहा है। इसके अलावा बिहार में बड़े पैमाने पर आलू का पैदावार होता है गया जिले में भी आलू के पैदावार काफी अच्छे होते हैं। आलू से विभिन्न प्रकार के चिप्स एवं लेज इत्यादि बनाया जाएगा इसे मार्केटिंग कंपनियों के साथ भी वार्ता की जा रही है।उन्होंने कहा कि नए पैक्स गोदाम जहां निर्माण हो रहे हैं उसके साथ-साथ इस गोदाम के सटे हुए बीज वितरण की दुकान, कॉमन सर्विस सेंटर एवं जन औषधि की भी दुकान रखा जाए इस पर अनुपालन करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी को कहा कि जिले में मधुमक्खी पालन पर और विशेष जोड़ दिया जाए। इसके अलावा हर प्रखंड में मछली पालन की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। मछली पालन को हर हाल में बढ़ावा देना जरूरी है। बुनकरों को भी बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्क प्लान तैयार करें। मौसम के हिसाब से सीड, बीज उत्पादन पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में गया मगध प्रमंडल स्तर पर 20 एकड़ की भूखंड चिन्हित कर खेल मैदान निर्माण करने के लिए तेजी से जमीन चिह्नित करते हुए खेल विभाग को उपलब्ध करवाए ताकि गया जिले में भी बड़े खेल मैदान विकसित हो सके।        उन्होंने जिला पदाधिकारी को कहा कि बिहार में विशेष कर गया जिला काफी बड़ा पर्यटक स्थल है। गया जिले में विभिन्न देशों एवं विभिन्न राज्यों से पर्यटक विष्णु पद मंदिर, मां मंगला गौरी एवं महाबोधि मंदिर एवं अन्य महात्मा बुद्ध के मॉनेस्ट्रियां को देखने आते हैं। विदेशी पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जो भी आवश्यक कार्य हैं उसे करवाया जाए ताकि गया एक बड़े पैमाने पर टूरिस्ट हब बन सके। मंत्री ने कहा कि गया जिले के अंदर नदी एवं पहाड़ ही सरकार के राजस्व का स्रोत है, इसे ध्यान में रखते हुए गया जिले के सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने आंचल अंतर्गत वन विभाग की जितनी भी जमीन है जो वर्तमान में खाली पड़े हैं उसकी सूची तैयार करें साथ ही वन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि उक्त खाली भूखंड पर वन विभाग की जमीन है संबंधित बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि जमीन को सुरक्षित रखा जा सके ताकि भविष्य में विद्यालय भवन, अस्पताल, खेल मैदान, पार्क इत्यादि का निर्माण हो सके। उन्होंने सभी आँचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वन विभाग की जमीन का भौतिक स्थिति क्या है उसका हर हाल में जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करावे। माननीय मंत्री ने कहा कि नदी के किनारे अतिक्रमण को रोकने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे बड़े पैमाने पर प्लांटेशन करवाए ताकि जल जीवन हरियाली अभियान को और सफल बनाया जा सके। भूगर्भ जलस्तर मेंटेन रहे। जमीन भी सुरक्षित रहे साथ ही हरा भरा सुंदर दिखे। वर्षा जल को संरक्षित रखने के लिए पहाड़ों के पानी बर्बाद नहीं हो इसे लेकर प्रेतशिला रामशिला ब्रह्म योनि में गारलैंड ट्रेंच का निर्माण करवाया जा रहा है इसके लिए प्रस्ताव बनाकर तैयार है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com