37 नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा नीलाम पत्र वादों का निष्पादन किया जाना है प्रस्तावित

सहरसा:-जिला राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जनवरी से 10 फरवरी तक वारंट सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी द्वारा जानकारी दी गई की वर्णित अवधि में प्रतिनियुक्त कुल 37 नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा नीलाम पत्र वादों का निष्पादन किया जाना प्रस्तावित है। तदनुसार वर्णित अवधि में नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलो की सुनवाई एवं नियमानुसार वादों का निष्पादन किया जाएगा। अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को बकाएदारों के विरुद्ध नोटिस करने, वारंट निर्गत करने एवं तत्संबंधी सूची संबंधित थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को उक्त वर्णित अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है,ताकि अधिकाधिक बकाएदार संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष वाद निष्पादन निमित उपस्थित हो सके।वर्णित अवधि में यदि संबंधित बकाएदार नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर वाद निष्पादन में रुचि नहीं लेंगे,तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई की जाएगी। समीक्षात्मक बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर, पुलिस उपाधीक्षक सदर, निदेशक डीआरडीए, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लिया।