रोहतास जिले में शुरू हुआ हाइड्रोसिल पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन

सासाराम:- बिहार को हाइड्रोसील बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के निर्देशानुसार रोहतास जिले में हाइड्रोसील से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिले के चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शिविर लगाकर अभियान की शुरुआत की गई।          प्रथम दिन कुल 21 हाइड्रोसील पीड़ित मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मार्च 2025 तक बिहार को हाइड्रोजन पीड़ित मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है, और इसी के आलोक में रोहतास जिले में अभियान की शुरुआत कर दी गई है। सिविल सर्जन के मौजूदगी में चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कैंप लगाकर ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू की गई। जिला फाइलेरिया उन्मूलन इकाई से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दिन कुल 27 हाइड्रोसील पीड़ित संदिग्ध मरीज पहुंचे थे जिनमें 6 लोग हर्निया के पेशेंट पाए गए और 21 मैरिज हाइड्रोसील पीड़ित पाए गए। हाइड्रोसिल बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के सफल ऑपरेशन किया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर आशित रंजन और डॉक्टर शशिकांत प्रभाकर ने सभी हाइड्रोसील मरीजों का सफल ऑपरेशन किया। हाइड्रोसिल ऑपरेशन प्रक्रिया सरल:-शिविर में मौजूद सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि हाइड्रोसील फाइलेरिया का रूप है, और यह बीमारी मच्छर के काटने से फैलता है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से ऑपरेशन के माध्यम से निदान पाया जा सकता है। सिविल सर्जन ने बताया कि हाइड्रोसील का ऑपरेशन एक सरल प्रक्रिया है जो आधे घंटे के अंदर हो जाता है। ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाती है और वह मरिज एक हफ्ते का आराम करके पहले के जैसे सारे कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में हाइड्रोसील का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाता है और इसे कभी भी करवाया जा सकता है। 22 जनवरी को दावथ में लगेगा कैंप:-वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम ने बताया कि रोहतास जिले में 17 जनवरी से हाइड्रोसील पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि रोहतास जिले में 377 हाइड्रोसील पीड़ित मरीजों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्धारित लक्ष्य से पहले ही इसे पूरा कर लिया जाए। जयप्रकाश गौतम ने बताया कि अगला शिविर रोहतास जिले के दावथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा। उसके बाद 23 जनवरी को डेहरी अनुमंडल अस्पताल में शिविर का आयोजन कर के हाइड्रोसील पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। चलाया जा रहा जागरूकता अभियान:-पिरामल स्वास्थ्य के जिला लीड (संचारी रोग) हेमंत कुमार ने बताया कि रोहतास जिले में हाइड्रोसील पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर लिया गया है।           साथ ही लगातार नए मरीजों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कैंप को लेकर प्रत्येक प्रखंड में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और हाइड्रोसील पीड़ित लोगों को इसके नुकसान और ऑपरेशन के फायदे भी बताए जा रहे हैं। प्रथम दिन के शिविर में वीडीसीओ जय प्रकाश गौतम, रौशन कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com