वीर कुंवर सिंह फुटपाथ दुकानदार संघ ने मनाया स्ट्रीट वेंडर्स दिवस

फुटपाथ दुकानदारों के अधिकार की लड़ाई में रहेंगे साथ:- धीरेंद्र यादव 

फुटपाथ दुकानदारों के लिए यह दिन खास:- ओमप्रकाश नारायण

सहरसा:-वीर कुंवर सिंह फुटपाथ दुकानदार संघ के द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के अवसर पर वीर कुंवर सिंह चौक पर वेंडर्स दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।    कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह फुटपाथ दुकानदार संघ के शंकर कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि यह दिन फुटपाथ दुकानदारों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन फुटपाथ जीविका संरक्षण कानून बना और लागू हुआ।           उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों के हित के लिए लगातार संघर्ष में भागीदारी देने व फुटपाथ के अधिकार को दिलाने के लिए कृत संकल्पित रहने की बात कही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष राजद के प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के अधिकार की लड़ाई में साथ रहेंगे। फुटपाथ दुकानदारों को यदि कोई बिना बसाए उजाड़ने की कार्यवाही करता हैं तो हम आपके संघर्ष में साथ है।           वीर कुंवर सिंह फुटपाथ दुकानदार संघ के चंचल सिंह ने कहा कि नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम के द्वारा सात वेंडिंग जोन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था जिसमें वीर कुंवर सिंह चौक पर बस स्टॉप से पूरब सुपर मार्केट के दक्षिणी गेट सड़क के पश्चिम तक नापी भी हुआ था लेकिन आज तक वेंडिंग जोन का बोर्ड नहीं लगा।   फुटपाथ दुकानदार नेता सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी सार्टिफिकेट प्राप्त दुकानदारों को हटाने से पहले बसाने की कार्यवाही हो। कार्यक्रम को वीर कुंवर सिंह फुटपाथ दुकानदार संघ के रामप्रवेश सिंह उर्फ बबलू, सुरेंद्र यादव, गुड्डू सिंह, मनीष सिंह, हसीना खातून माला कुमारी, आशा देवी, धनमा देवी, अनिल कुमार, बाबुल खान, मो. तनवीर, मो. आसिफ, मो. सदरे, भूषण, सिकेन्दर साह,           एटक नेता प्रभुलाल दास, मनोज साह, दिलीप कुमार ठाकुर, मो. मोजाहिद, रंजीत दास, सुधीर सिंह, भूपेन्द्र मुखिया, विपुल चौधरी, पन्नेलाल मुखिया मो. छेदी, रंजन साह सहित कई वीर कुंवर सिंह फुटपाथ दुकानदार संघ के कई दुकानदार मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com