उत्सव समिति के 51 सदस्यीय टीम अमृत महोत्सव में भाग लेकर ट्रेन से वापस सहरसा पहुंचा

सहरसा:-सोमवार को अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश से उत्सव समिति सहरसा के 51 सदस्यीय टीम अमृत महोत्सव में भाग लेकर ट्रेन से वापस सहरसा पहुंचा।           अयोध्या धाम में श्रीशिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर श्रीरामचंद्राचार्य स्वामी आगमानंद जी महाराज के गुरुवर श्री बेंकटेशकैंकर्यनिष्ठ श्रीमज्जगदगुरु रामानुजाचार्य अनन्तश्रीसमलंकृतोत्तरतोतद्रि पीठाधीश्वर स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज जी के जन्मोत्सव को लेकर 12 से 18 जनवरी तक अमृत महोत्सव के रूप में स्वामी आगमानंद जी महाराज के संयोजन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जानकारी देते हुए उत्सव समिति के सदस्य ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि अमृत महोत्सव का उद्घाटन श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य अनन्तश्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी श्रीवासुदेवाचार्य जी महाराज श्रीविद्याभास्कर जी महाराज ने किया। श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा महाज्ञान यज्ञ के प्रत्येक दिवस को अलग-अलग पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरुरामानुजाचार्य अनन्तश्रीविभूषित पूज्यपाद से मिलने देखने सुनने का सौभाग्य स्वामी आगमानंद जी महाराज के अनुयायियों को मिला जो अद्भुत रहा। द्वितीय दिवस को श्रीबैकुण्ठधाम के पीठाधीश्वर स्वामी श्रीश्याम नारायणाचार्य जी महाराज तृतीय दिवस को स्वामी श्री बालकृष्णाचार्य जी महाराज चतुर्थ दिवस को स्वामी श्री श्रीधराचार्य जी महाराज पंचम दिवस को स्वामी श्री रघुनाथ देशिक जी महाराज षष्ठ दिवस स्वामी श्री कुरेशाचार्य जी महाराज सप्तम दिवस को स्वामी श्री फलाहारी जी महाराज का कार्यक्रम में पदार्पण हुआ।
भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस को भगवान श्रीकृष्ण जी के प्राकट्योत्सव के दिन सबेरे स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव के साथ ही श्रीशिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर को उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुण्ड का युवराज का घोषित करते माला चादर से सम्मानित करते श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य अनन्तश्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी श्रीवासुदेवाचार्य जी महाराज श्रीविद्याभास्कर जी महाराज ने स्वामी आगमानंद जी महाराज को गले लगाया। युवराज बनाए जाने पर स्वामी आगमानंद परिवार के अनुयायियों ही नहीं प्रशाल में बैठे अन्य प्रांतों से आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने खड़े होकर तालियां बजाकर अपनी-अपनी खुशी जाहिर किया। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का मुख्य यजमान सहरसा रौता निवासी शेम्पू कुमार सिंह और रिंकी सिंह थे। उत्सव समिति सहरसा के सभी सदस्य एक साथ हनुमान गढ़ी, राम लला मंदिर, भरत कुंड के साथ, सरयू नदी, प्रयागराज कुंभ स्नान किया। श्रीसिंह ने आगे कहा कि स्वामी आगमानंद जी महाराज के युवराज बनने के बाद उनका पहला प्राकट्योत्सव सहरसा जिले के रौता गांव में मनाया उनके अनुयायियों के द्वारा मनाया जाएगा। इस अवसर को भव्य और विराट रूप देने के लिए बिहार के भक्तों में उत्साह और उमंग है। इस बार के प्राकट्योत्सव में देश विदेश के काफी संख्या में अनुयायियों के भाग लेने की प्रबल संभावना है। कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर हैं। कार्यक्रम में धर्म सभा, भक्ति संगीत, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।                अमृत महोत्सव से भाग लेकर वापस आने वाले में राम कुमार सिंह, विप्लव रंजन, सोनु कुमार, सुभाष कुमार सिंह, पिंटू तिवारी, गुंजेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, विकास कुमार पिंकू, विनय शंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, राहुल कुमार, रुमन सिंह, चुन्ना सिंह, कामिनी सिंह, रानी कुमारी, रंजू देवी, अनुराधा सिंह, पल्लवी कुमारी, शबनम देवी, सोनी कुमारी, डॉ अंजनी कुमारी, मनीषा कुमारी, डॉली कुमारी, वंदना कुमारी, स्नेह लता कुमारी, प्रभा कुमारी एवं अन्य शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com