जयंती पर याद किए गए रमेश बाबू

सहरसा:-स्वतंत्रता सेनानी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कांग्रेस के दिग्गज नेता पंडित रमेश झा का 100 वी जयंती स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष मुकेश झा के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मुकेश झा ने कहा कि सहरसा के शिल्पकार थे रमेश बाबू जिला में विकास का आधार रमेश झा के द्वारा ही रखा गया था जिस पर आज विकास हो रहा। अगर सहरसा में पोलटेकनिक कॉलेज का स्थापना नहीं हुआ होता तो उस जगह आज इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं बन पाता, नगरपालिका का स्थापना, पेपर मिल, अगवानपुर कृषि केंद्र, पानी टंकी का निर्माण रमेश बाबू की देन है। इस अवसर पर उपस्थित युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि पंडित रमेश झा एक कुशल संगठनकर्ता और समाजवादी विचारधारा के ध्वजवाहक थे जिस कारण ही देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें राजनीतिक पंडित का उदाहरण दी थी। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष मो. नईमउद्दीन,-प्रदेश प्रतिनिधि रामसागर पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, मो. फिरोज, सत्यनारायण चौपाल, प्रेमलाल सादा, आशा राय, बैद्यनाथ झा, हिमांशु, भवेश, मंगल उपस्थित थे।