बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में कुल 10 उपचार केंद्रों पर होगी स्वास्थ्य जांच
सहरसा:-जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति वैभव चौधरी के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सक पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी माइक्रोप्लान के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में कुल 10 उपचार केंद्रों सहुरिया काली स्थान चानन पंचायत, डेंगराही चानन पंचायत, बिंदटोली पश्चिम कबीरा पंचायत, बिंदटोली पूरव कबीरा पंचायत, बनाही मुसहरी कबीरा पंचायत, गांव कबीरा कबीरा पंचायत, चिरैया अलानी पंचायत, बसाही चानन पंचायत, कोकराहा चानन पंचायत, चिरैया बभनटोली अलानी पंचायत पर स्वास्थ्य जाँच करेंगे और इसके साथ ही संबंधित उपकेंद्र की एएनएम दवा एवं अन्य आवश्यक सामग्री का अपने स्तर से भंडार से उठाव कर कैंप में काम करेंगे।