शहीद जगदेव प्रसाद की मनाई गई जयंती

सहरसा:- सिमरी बख्तियारपुर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तत्वाधान में शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती सामारोह पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद प्रसाद कुशवाहा के अध्यक्षता एवं मुकेश कुशवाहा के संचालन में सिमरी बख्तियारपुर के रायपुरा पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू की गई। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी चंदन बागची ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद ने 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है 10 का शासन नहीं चलेगा नहीं चलेगा का नारा देकर शोषितों और वंचितों के आवाज को एक नया आयाम देने का काम किया था। उन्होंने संघर्ष करते-करते शहीद हो गए। आज खासकर बिहार में शहीद जगदेव प्रसाद शोषित वंचितों काआईकॉन है उनके चाहने वालों करोड़ों लोग हैं इसलिए हम सरकार से मांग करना चाहते है शोषित पीड़ितों की आवाज को उठाने वाले बिहार लेलिन अमर सहीद जगदेव प्रसाद को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाय। जगदेव बाबू महान लोहियावादी और सामाजिक न्याय के योद्धा थे। उनको पहला राजकीय सम्मान वाजपेयी सरकार ने 2001 में डाक टिकट जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि आज के पीढ़ी को जगदेव बाबू को संघर्षों को याद कर उनके सपनों का बिहार बनाने वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद उपेंद्र कुशवाहा जी के साथ संघर्ष में ताकत देने का आह्वान किया ताकि जगदेव बाबू के अधूरे सपने को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम को पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर भगवत प्रसाद मेहता, मनोज कुशवाहा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बनमा ईटहरी रणजीत सिंह कुशवाहा, दीपक कुमार साह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सलखुआ रौशन कुशवाहा, भगलू सिंह कुशवाहा, जुगेश्ववर साह, विभीषण कुमार, कृष्णा चौधरी, विलट साह, पंकज कुमार आदि ने अपना विचार रखते हुए शहीद जगदेव प्रसाद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।