परीक्षा संचालन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई

सहरसा:- स्थानीय प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी वैभव चौधरी से प्राप्त निर्देश के आलोक में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के सुचारु संचालन निमित सभी केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित बैठक में परीक्षा संचालन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी द्वारा जानकारी दी गई की इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 01 फरवरी से 15 फरवरी तक सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 17 परीक्षा केंद्रों एवं सिमरी बख्तियार अंतर्गत 03 परीक्षा केंद्र बनाए गए है,जिनके नाम निम्नवत है जिला स्कूल, जिला गर्ल्स स्कूल, अनु.नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय, रमेश झा महिला कॉलेज, मनोहर उच्च विद्यालय, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय, आर.एम.मिश्रा एम.लॉ कॉलेज, एम एलटीकॉलेज, पीजी सेंटर, आरएम कॉलेज, इवनिंग कॉलेज, बीएस इंटर कॉलेज सिमराहा, एसएनएसआरकेएस कॉलेज, प्रेमलता अमरेंद्र मिश्रा इंटर कॉलेज, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, यूंएमएस सुलिंदाबाद, एकलव्य सेंट्रल स्कूल सुलिंदाबाद, उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, डीसी इंटर कॉलेज सिमरी बख्तियारपुर। जानकारी दी गई की उक्त वर्णित परीक्षा दो पालियों प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी,-पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी परीक्षार्थियों को पंक्तिबद्ध कराकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में रहने, घूमने, भीड़ इकट्ठा की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी मात्र प्रवेश पत्र एवं कलम के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2025 के सुचारु संचालन प्रयोजनार्थ सभी परीक्षा केंद्र से संबंधित यथोचित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी का संस्थापन किया गया है।परीक्षा के सुव्यस्थित प्रबंधन निमित 07 गश्ती दल दंडाधिकारी, 05 जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जानकारी दी गई की किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाए जाने की स्थिति में बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 अंतर्गत वर्णित सुसंगत प्रावधानों के तहत यथोचित कारवाई की जाएगी। ब्रीफिंग के अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी सभी केंद्राधीक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com