मुख्य निर्वाचन आयुक्त के चयन के लिए 17 फरवरी को होगी बैठक, ज्ञानेश कुमार का नाम रेस में सबसे आगे

डेस्क:-भारत निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के बाद सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। इसके साथ ही आयोग में तीसरे निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के लिए भी एक नया नाम चुना जाना है।         मुख्य निर्वाचन आयुक्त और तीसरे निर्वाचन आयुक्त के चुनाव के लिए कील-कांटा ठीक किया जा रहा है। अंतःपुर के नारद मुनि के मुताबिक 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक होगी। मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवा निवृत्त हो रहे हैं। वे ढाई साल से अधिक समय तक इस पद पर रहे। नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यीय चयन समिति बनाई गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (अध्यक्ष, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में) और राहुल गांधी (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष) शामिल हैं। पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर होती थी। सेवा निवृत्त होने वाले मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सिफारिश पर ही नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की जाती थी। लेकिन अब नए वैधानिक प्रावधानों के तहत चयन समिति बहुमत या सर्वसम्मति से नए निर्वाचन आयुक्त या मुख्य निर्वाचन आयुक्त का चयन करेगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में इस नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर कुछ जनहित याचिकाएं लंबित हैं , जिनकी सुनवाई 19 फरवरी को होनी है। हालांकि 19 फरवरी को ही नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पदभार ग्रहण करना है, जिससे यह मामला और दिलचस्प हो गया है। नारद मुनि बताते हैं कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 17 फरवरी को होने वाली चयन समिति की बैठक के लिए सिलेक्ट कमिटी ने 480 उम्मीदवार अधिकारियों की सूची में से 05 नाम चुनकर भेज दिया है।         उनमें केरल कैडर के 1988 बैच के आईएस अधिकारी और मौजूदा वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार का नाम सबसे ऊपर है। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले कार्यभार संभाला था। देखने वाली बात होगी कि ऊंट किस करवट बैठता है?

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com