शिक्षकों की समस्याओं को सदन में जोरदार तरीके से रखूंगा:-ब्रजवासी

हाजीपुर/भगवानपुर(वैशाली):-विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का स्वागत व अभिनंदन समारोह सह शिक्षक मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, वरिसपुर, भगवानपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली के अध्यक्ष दिनेश पासवान व संचालन संघ के जिला के वरीय सचिव नवनीत कुमार व जिला सचिव अब्दुल कादीर ने किया एवं स्वागत कोषाध्यक्ष इंद्रेदेव महतो ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र दे कर किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें जिले के तमाम शिक्षक प्रतिनिधि व सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। विजय कुमार सिंह, शिव पूजन, उत्पलकांत, आलोक रंजन, प्रेम शंकर, दिलीप पासवान सभी संघ के पदाधिकारियों द्वारा वैशाली का प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।            विधान पार्षद ब्रजवासी ने जिले के तमाम प्रखंडों से आये सैंकड़ो शिक्षक मतदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षकों और बुद्धिजीवियों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए आभार व्यक्त करते है। इसे उनके संघर्ष का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, नौजवानों की है। मैं सिर्फ इनका प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ। शिक्षकों की समस्याओं और मुद्दों पर मेरी संवेदनशीलता बनी रहेगी। मैं आपके अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार में डोमिसाइल नीति एवं स्नातक रोजगार गारंटी योजना लागू कराना हमारा उद्देश्य है।जिसकी लड़ाई जल्द ही आरंभ हो जायेगी़। ब्रजवासी ने कहा की मैं शिक्षकों एवं शिक्षित बेरोजगार नौजवानो के साथ खड़ा हूं। 28 फ़रवरी से सत्र चलने वाला है। उसमे मै शिक्षकों के सभी मुद्दों जैसे स्नातक प्रमोशन या विशिष्ट शिक्षकों का सेवा निरंतरता का लाभ हो या स्थनांतरण की बात हो सभी मुद्दों को मै मुस्तैदी के साथ सदन मे उठाऊंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश पासवान ने बंशीधर ब्रजवासी को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वह अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे।उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि बंशीधर ब्रजवासी सदन में जनहित और लोकहित के मुद्दों को मजबूती और धारदार तरीके से उठाएंगे। खासकर शिक्षा और शैक्षिक व्यवस्था में सुधार के संदर्भ में। यह कार्य उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को अनेकों नाम देकर अपमानित करने का काम कर रही है विद्यालय में जितने प्रकार का शिक्षक हो सभी शिक्षा ही दान करते है जब काम एक तो नाम अनेक क्यो है?वरीय सचिव नवनीत कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षक, बीपीएससी शिक्षक एवं विशिष्ट शिक्षक के बीच वरीयता को स्पष्ट नहीं करके विद्यालय के माहौल को बिगाड़ने का काम कर रही है सरकार।कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में संघ के सारण जिलाध्यक्ष समरेंद्रर बहादुर सिंह, प्रमंडलीय प्रभारी लखनलाल निषाद, अभय सिंह। इस अवसर पर जिला संयोजक मनौवार अली नूरानी, महासचिव झुन्नीलाल पंकज, राजू रंजन चौधरी, अमरनाथ हिमाँशु विकास रौशन, अमरेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार, राकेश कुमार, कमल, राजेश रंजन, प्रमोद भारती, उमेश राम, महेश यादव, हरि पासवान, रंजीत पासवान, सीमा कुमारी, रीमा कुमारी, रूबी रॉय, पूनम कुमारी, सुलेखा कुमारी, मुक्तिनाथ सिंह, सुमित कुमार, इम्तेयाज अहमद, तजो कुमार, उमेश कुमार सहनी, उपेन्द्र पंडित, शंभू पंडित, मनोज कुमार सुमन, रत्नेश पासवान, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद आसिफ अता, एजाज आदिल आदि मौजूद थे। वहीं जिले के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com