आगामी 4 मार्च को जिले में खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा

सासाराम:-बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए आगामी 4 मार्च को 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। बिहार के 14 जिलों में 4 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर यह कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें रोहतास जिला भी शामिल है। रोहतास जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है और आशा कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र को इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय, सहित सभी तकनीकी (पॉलीटेक्निक, आई टी आई), गैर तकनीकी संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा खिलाई जाएगी।अभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, जीविका, पंचायती राज, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य के सामान्य स्थापित किया जाएगा। दिशा निर्देश के अनुसार अभियान को बनाया जाएगा सफल:-अभियान के नोडल अधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आर के पी साहू ने बताया कि बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए आगामी 4 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। साथ ही जो लोग 4 मार्च को दवा खाने से वंचित रह जाते है उनके लिए 7 मार्च को मॉपअप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी। डीआईओ ने बताया कि 1 से 5 वर्ष के बच्चों को आंगनवाड़ी में दवा खिलाई जाएगी जबकि 6 से 19 वर्ष के बच्चों को सरकारी, विद्यालयों, निजी विद्यालयों, नवोदय विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय, सहित सभी तकनीकी (पॉलीटेक्निक, आई टी आई), गैर तकनीकी संस्थानों में दवा खिलाई जाएगी।          किसे कितनी दी जाएगी खुराक:-डॉ. आरकेपी साहू ने बताया कि दवा खिलाने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि बच्चों में खांसी, सर्दी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ या किसी बीमारी का लक्षण तो नहीं है। अथवा पूर्व से किसी प्रकार की दवा आदि का सेवन तो नहीं कर रहा है। ऐसे लक्षण वाले बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा नहीं खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की आधी गोली को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह से चूरा करके पानी के साथ मिलकर चम्मच से दी जाएगी। वही 2 से 3 वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल की एक गोली दो चम्मच के बीच रखकर चुरा बनाकर पानी के साथ मिलकर खिलाई जाएगी तथा 3 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी और इसे चबाकर खाना है। वही सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम प्रवीण कुमार ने बताया कि सासाराम में अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी स्तर के विद्यालयों के साथ-साथ पंचायती राज के लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला कर दवा सेवन करवाने पर सहयोग लिया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com