टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए निजी क्लीनिकों के चिकित्सकों के साथ कार्यशाला का आयोजन

सासाराम:-टीबी उन्मूलन मुहिम को लेकर सासाराम के एक निजी होटल में डॉक्टर्स फॉर यू एवं जिला यक्ष्मा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निजी डॉक्टरों के साथ सीएमई कार्यशाला का योजन किया गया।    कार्यशाला की शुरुआत करते हुए सीडीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने 2027 तक देश से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रोहतास जिला यक्ष्मा विभाग लगातार कार्य कर रही है, जिसमें सहयोगी संस्था डॉक्टर्स फॉर यू का भी बेहतर सहयोग मिल रहा है और इस अभियान को सफल बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में जितनी भूमिका सरकारी संस्थानों एवं सहयोगी संस्थाओं की है उतनी ही भूमिका निजी क्लीनिकों का भी है। एक रिपोर्ट के अनुसार 60 प्रतिशत टीबी के मरीज निजी क्लीनिकों में इलाजरत है। ऐसे मरीजों की पहचान कर जिले में टीबी से पीड़ित सही मरीजों का पता लगाया जा सकता है, ताकि उन व्यक्तियों से जुड़े लोगों का जांच कर टीबी के संक्रमण के चेन को तोड़ जा सके। टीबी मरीज नोटिफिकेशन में जिला बेहतर:-डॉक्टर फॉर यू के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजू सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि संस्था बिहार के 22 जिलों में कार्य कर रही है और संस्था का मुख्य मकसद निजी क्लीनिकों से टीबी के इलाजरत मरीजों का नोटिफिकेशन लेना है। उन्होंने बताया कि इस नोटिफिकेशन में रोहतास जिला बेहतर कार्य कर रहा है। जहां पहले रोहतास जिले का स्थान काफी नीचे था वहीं अब बिहार में यह जिला बेहतर स्थान पर पहुंच चुका है और इसमें निजी चिकित्सकों के सहयोग भरपूर मिल रहा है। प्रचार प्रसार पर बल देने पर हुई चर्चा:-वही कार्यशाला में पहुंचे निजी चिकित्सकों ने जन जागरूकता के माध्यम से टीबी के प्रचार प्रसार पर बल देने की बात कही। उन लोगों ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक की बीमारी और इलाज के बारे में जानकारी मिले इसको लेकर गांव गांव एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।          जिला यक्ष्मा विभाग के एस टी एल एस मोहम्मद शाहिद ने वहां मौजूद निजी चिकित्सकों को बताया कि जिला यक्ष्मा विभाग द्वारा लगातार समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है और कैंप के माध्यम से जांच भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में टीबी मुक्त पंचायत को लेकर कार्य किया जा रहा है और हमारी कोशिश है कि जिला को टीबी मुक्त करने के अभियान की शुरुआत टीबी मुक्त पंचायत से किया जाए। इसमें निजी चिकित्सकों का सहयोग की अपेक्षा है। मौके पर डॉक्टर फॉर यू के रोहतास जिला समन्वयक शशि मिश्रा, एम आई एस सृष्टि सिंह, अमित कुमार पाठक, अवनीश कुमार, दानिश अंसारी, अर्चालन अंसारी, संदीप मेहता, मनीष कुमार के अलावा जिला यक्ष्मा विभाग के सुधा कुमारी, आदित्य आकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com