अल्बेंडाजोल की खुराक कृमि संक्रमण से मुक्ति दिलाने में कारगर:-सिविल सर्जन

सासाराम:- कुपोषण और खून की कमी के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास को बाधित करने वाली कृमि संक्रमण की रोकथाम को लेकर सोमवार को सासाराम के डायट परिसर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने पहले खुद दवा खाकर फिर बच्चों को दवा खिला कर शुरुआत किया। उसके बाद मध्य विद्यालय फजलगंज के छात्र छात्राओं को अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाकर इसकी विधिवत शुरुआत हुई। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों में होने वाली एक समस्या है, कृमि संक्रमण की वजह से बच्चों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें खून की कमी, एनीमिया, थकावट के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया की इन्ही समस्यायों को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के बच्चे एवं बच्चियों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाती है और यह खुराक कृमि मुक्ति में काफी फायदेमंद होता है। सभी आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में खिलाई जायेगी दवा:-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू ने बताया कि रोहतास जिले में 17 लाख 92 हजार 985 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। एल्बेंडाजोल की खुराक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के साथ सभी सरकारी में स्कूलों, निजी स्कूलों में बच्चों को खिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि एल्बेंडाजोल की खुराक 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधा दिया जाएगा जबकि 2 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के आयु वर्ग वाले बच्चे एवं बच्चियों को एक गोली एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। आज चलेगा अभियान:-डॉ आरकेपी साहू ने बताया कि विश्व कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर चार मार्च को जिले के सभी आंगनबाड़ी केदो के साथ विद्यालयों में सभी बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान से एक दिन पूर्व इसका उद्घाटन किया जाता है। मंगलवार को एक दिवसीय अभियान चला कर कृमि मुक्ति के लिए कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। यह एक ही दिन का कार्यक्रम होता है इसलिए एक ही दिन सभी बच्चों को दवा खिलाया जाएगा। इसके अलावा जो बच्चे दवा खाने से वंचित रह जाते हैं उनके लिए 7 मार्च को मॉप अप राउंड चलाया जाएगा और उस दिन छूटे हुए सभी बच्चों को दवा खिलाया जाएगा। जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया की एक दिवसीय अभियान के दौरान अपने बच्चों को दवा जरूर खिलाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। बस दवा को खाली पेट नहीं खिलाना है।
मौके पर डाइट के प्रधानाचार्य नीरज कुमार मौर्य, सासाराम पीएचसी के बीएचएम प्रवीण कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर (संचारी रोग) हेमंत कुमार, डब्ल्यू एच ओ के एसएमओ डॉक्टर सुन्दर, यूनिसेफ के एसएमसी अब्दुल खालिद,एविडेंस एक्शन के चंद्रभान दुबे, मध्य विद्यालय फजलगंज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, शिक्षक राम नरेश प्रसाद, शिक्षिका ललिता कुमारी मौजूद रहीं।