योगी संजू दीदी ने 75 वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडातोलन

सहरसा:-75 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को योगी संजू दीदी योग साधना केंद्र राष्ट्रप्रेम में डूबा नजर आया। संजू दीदी एवं सभी योगसाधकों ने पूरे उमंग और उत्साह के माहौल में 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व मनाया। संस्था की संचालिका सीनियर न्यूरोथेरेपिस्ट योगी संजू दीदी ने झंडातोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सालामी दी। कार्यक्रम क़ी शुरुआत प्रातः योगसत्र, वृक्षारोपण, भाषण एवं देशभक्ति के गीतों से हुई। इस मौके पर संजू दीदी ने 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की।
देश के लिये न्योछावर होने वाले वीर-वीरांगनाओं को याद किया। इसी क्रम में उन्होने अमृतकाल के आनेवाले 25 वर्षों में विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिये आज के अमृत पीढ़ी के युवाओं के जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रोफेसर के एस ओझा, डॉ रंजीत कुमार, स्मिता सिन्हा, पिंकी जी, कविता जी, ममता सिंह, दीपा, कृष्ण माधव, दीपेश, श्रवण, सुशांत और अन्य योगसाधक मौजूद थे।