जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने यात्री शेड का किया उद्घाटन

अररिया:-जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत मटियारी पंचायत के वार्ड नबर दो स्थित गोगरा चौक पर यात्री शेड का सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर स्थानीय जिला पार्षद मो. वाजउद्दीन एवं पंचायत के मुखिया और उप मुखिया के अलावा ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। पंद्रवी वित्त आयोग प्राप्त अनापत्ति योजना अंतर्गत कुल प्राकलित राशि सात लाख छप्पन हजार की लागत से इस यात्री शेड का निर्माण किया गया है। इस यात्री शेड के गोगरा चौक पर निर्माण से यहां के लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की इस चौक पर यात्री शेड की काफी दिनों से जरूरत महसूस की जा रही थी जनहित में स्थानीय जिला पार्षद मो. वाजउद्दीन ने इसके निर्माण का प्रस्ताव दिया और जिला परिषद ने भी जरूरत को देखते हुए इस यात्री शेड का निर्माण कराया है।
इससे यहां के लोगों को बरसात और गर्मी में काफी लाभ मिलेगा.उन्होंने चौक पर रहने वालों से गुजारिश किया की इसकी देखरेख भी आप लोगों को ही करना होगा। पप्पू अजीम ने कहा की बिहार के विकास पुत्र मुख्यमंत्री ने गांव मुहल्ले को आपस में जोड़ने के लिए बिहार में सड़कों का जाल बिछा दिया है.उन्होंने कहा की पूरे बिहार में न्याय के साथ विकास कार्य किया गया है।
नीतीश कुमार ने बिहार की सूरत बदल कर हिंदुस्तान के मानचित्र पर सम्मान जनक तरीके से स्थापित किया है। आफताब अजीम ने इस कार्य के लिए स्थानीय जिला पार्षद वाजउद्दीन को खास तौर से बधाई दी।