सदर अस्पताल स्थित एम्बुलेंस ऑफिस के सामने से एंबुलेंस कर्मी की बाइक चोरी, मामला दर्ज
सहरसा:-सदर थाना क्षेत्र के नरियार, वार्ड नंबर-3/9 निवासी स्व मो इदरीश के पुत्र मो ईशा ने अपने बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे एंबुलेंस कर्मी है। वे अपनी बाइक बीआर 19 एस 5882 को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी बाइक एम्बुलेंस कार्यालय के सामने लगाई थी। जिसके सामने सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। लेकिन उनकी बाइक चोरी हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर भी कैद हुई थी। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।