जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई

सहरसा:- जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए। जिला कल्याण शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत कुल 110 मामलों में नियमानुकूल मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है।    सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति क्रम में 20 में कार्य पूर्ण होने एवं शेष 12 में निर्माण कार्य प्रगति पर होने के संबंध में जानकारी दी गई। जानकारी दी गई की कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास क्रमश: डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में वर्तमान में आवासित छात्रों की संख्या 407 है जबकि डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास, गांधी पथ में आवासित छात्रों की संख्या 67 है। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में (अन्य सदस्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई) गठित जांच दल को संचालित छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं के समेकित जांच एवं तत्संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उसी प्रकार जिलांतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं संबंधित जांच प्रतिवेदन शिक्षा विभाग को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। आईसीडीएस द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देश यथा ई केवाईसी कार्य को अविलंब पूर्ण करने संबंधित निर्देश अनुपालन में कतिपय बाल विकास परियोजना इकाइयों द्वारा शिथिलता बरते जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं संबंधित सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका एवं अन्य संबंधित का मानदेय, वेतन तात्कालिक प्रभाव से स्थगित करते हुए कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है एवं शेष लंबित कार्य को अविलंब पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी गई है। सभी बाल विकास परियोजना इकाइयों को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के क्रियान्वयन में और तेजी लाने एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक स्तर पर निरीक्षण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित योजना यथा पीएमईजीपी, पीएमएफई योजना समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक एवं अन्य कुछ बैंक स्तर पर उक्त वर्णित योजना से संबंधित आवेदन के अंतिम रूप से निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है जिस पर गहरी नाराजगी प्रकट की गई एवं संबंधित बैंकों को तत्संबंधित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत नगर निगम स्तर पर लंबित कुल 776 आवेदनों एवं पंचायत स्तर पर लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। श्रम संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की मार्च महीने में अभी तक 04 बच्चों को विमुक्त कराया गया है एवं 04 प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित पेंशन योजना की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की बिहार नि:सशक्त पेंशन योजनांतर्गत 14 मामले स्वीकृत किए गए है,जबकि मुख्यमंत्री नि:सशक्त विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 168 मामले स्वीकृत किए गए है।अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत समेकित रूप से कुल 19 मामले प्रखंड स्तर पर लंबित पाए गए है, जिसको अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अंतर्गत संचालित योजना समीक्षा के क्रम में बैटरी चालित ट्राई साइकिल के संदर्भ में कुल 358 मामले स्वीकृत होने के संबंध में जानकारी दी गई। इस हेतु आवश्यक कारवाई प्रगति पर है। नल जल योजना समीक्षा के क्रम में सभी नगर निकाय क्षेत्रों, पंचायतों में इसके सतत क्रियाशीलता हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश बुडको, नगर पंचायत, नगर निगम, पीएचडी को दिया गया है।        कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण चापाकलो का आवश्यकतानुसार संधारण कार्य, सतत क्रियाशीलता सुनिश्चित करेंगे। अन्य विभागों को भी विभागीय स्तर पर आबंटित कार्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, डीआरडीए निदेशक, उप निदेशक जनसंपर्क सह डीपीआरओ, श्रम अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com