अफसर हत्याकांड के चार अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

– पूर्व में भी हो चुकी है एक अभियुक्त की गिरफ्तारी
– दो नामित सहित अन्य अपराधी चल रहे फरार
– जल्द होगी उनकी भी गिरफ्तारी
सहरसा:-बीते 15 मार्च को सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी रेलवे ढाला के निकट हकपाड़ा, वार्ड नंबर- 5 निवासी अब्दुल शमद के पुत्र मो अफसर आलम की गोली मारकर हत्या मामले में चार अप्राथमिकी के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिनसे घटना में उपयोग की गई एक बाइक भी जब्त की गई है। इससे पूर्व भी एक नामित आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है। ऐसे में अब तक कुल पांच आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि दो नामित सहित अन्य अपराधी अब भी फरार चल रहे है। जिनकी भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते 15 मार्च को शिवपुरी रेलवे ढाला के निकट अफसर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजन की शिकायत पर सदर थाना कांड संख्या – 332/25 दर्ज की गई थी। उन्होंने आगे बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी हिमांशु के निर्देश पर उनके और साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और सक्रिय मोबाइल से घटना में शामिल अप्राथमिकी के चार अभियुक्त चिन्हित हुए। जिनकी गिरफ्तारी की गई थी। जिनमें से दो अपराधी पर पूर्व से ही कई मामले चले आ रहे हैं। किन-किन की हुए गिरफ्तारी:-गिरफ्तार अपराधकर्मी सदर थाना क्षेत्र के गोवरगढ़ गांव निवासी दिनेश प्रसाद यादव के पुत्र अखिलेश कुमार, भूपेंद्र यादव के पुत्र संटू यादव, बच्चे लाल यादव के पुत्र रिंकू यादव और पप्पू यादव के पुत्र रणवीर यादव थे। गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने बताया कि उन लोगों का पूर्व से ही अफसर से जमीनी विवाद और रंगदारी सहित कई अन्य बातों को लेकर विवाद और झंझट हो चुका था। ऐसे में उन लोगों ने अफसर की हत्या कर के ही मामला खत्म कर दिया था। गिरफ्तार अपराधी का है आपराधिक इतिहास:-उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अखिलेश कुमार के ऊपर पूर्व से ही सदर थाना में दो मामले लंबित हैं। जिसमें सदर थाना कांड संख्या- 287/23 और सदर थाना कांड संख्या – 578/20 चल रहे हैं।
जबकि दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू यादव पर भी सदर थाना और बलवाहाट थाना में कुल चार मामले दर्ज हैं। जिनमें सदर थाना कांड संख्या-578/20, सदर थाना कांड संख्या-226/21, बलवाहाट थाना कांड संख्या-425/23 और सदर थाना कांड संख्या-577/20 दर्ज है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों की बाइक जब्त की गई थी। छापामारी टीम में उनके अतिरिक्त साइबर डीएसपी अजीत कुमार, सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी के अलावे जिला सूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी और सदर थाना पुलिस बल शामिल था।