जिले के सभी 136 पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का बनाएं लक्ष्य:-जिलाधिकारी

बक्सर:-प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान और टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला टीबी फोरम की बैठक संपन्न हुई। इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने टीबी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम की समीक्षा की।          जिसमें पाया गया कि जिले में अब तक 57 पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया। इनमें 54 पंचायत को कांस्य पदक और तीन पंचायतों को रजत पदक के लिए नॉमिनेट किया गया है। जिसपर जिला पदाधिकारी ने अगले वर्ष जिले के सभी 136 पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। इसके लिए सिविल सर्जन और जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को प्रत्येक माह समीक्षा कर रिपोर्ट जमा करने को लेकर निर्देशित किया गया। साथ ही, जिला पदाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का निक्षय आईडी खोलने का निर्देश दिया, ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने स्तर से टीबी के मरीजों का डिटेल पोर्टल पर चढ़ा सकें। इससे पोर्टल पर मरीजों का डिटेल इंट्री करने में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि पूरे जिले को टीबी मुक्त करने के लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के अधिकारियों और कर्मियों को एक टीम की तरह कार्य करना होगा। निजी अस्पतालों की नियमित करें समीक्षा:-समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निजी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा नोटिफाइड मरीजों को निक्षय पोषण की राशि डीबीटी करने की प्रक्रिया धीमी पाई गई। इसपर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही, उन्होंने सख्ती के साथ निजी स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से नोटिफाइड मरीजों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं और राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि, मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने निजी स्वास्थ्य संस्थान विशेषकर डुमरांव प्रखंड अंतर्गत मेथोडिस्ट अस्पताल की प्रत्येक माह समीक्षा करते हुए जिला समेत अन्य जिले के टीबी के इलाजरत मरीजों को निक्षय पोषण की राशि डीबीटी में माध्यम से भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, निजी अस्पतालों में मरीजों को जागरूक करने के लिए बैनर और पोस्टर लगवाने को कहा, ताकि एलान के लिए आने वाले मरीजों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और अन्य संबंधित योजनाओं की जानकारी मिल सके।बक्सर में एआरटी सेंटर खोलने की शुरू करें प्रक्रिया:-इस दौरान जिला पदाधिकारी को बताया गया कि जिले में टीबी मरीजों की जांच में बढ़ोत्तरी हुई है। इस क्रम में लक्षण वाले मरीजों की जांच में टीबी की पुष्टि होने के बाद उनमें एचआईवी और डायबिटीज की भी जांच की जाती है। जिले में टीबी के 65 ऐसे इलाजरत मरीज हैं, जिनमें एचआईवी की पुष्टि हुई है। इनमें 28 मरीजों का इलाज आरा के एआरटी सेंटर के माध्यम से कराया जा रहा है। साथ ही, 495 टीबी मरीजों में डायबिटीज के लक्षण पाए गए हैं। इनमें 290 मरीजों का एडीटी के माध्यम से इलाज कराया जा रहा है।इस पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को बक्सर जिले में एआरटी सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। कहा कि जिले के मरीजों को अन्य जिले जाकर इलाज करना पड़ रहा है, जिससे उनको कई प्रकार की परेशानियां होती होंगी। यदि, बक्सर सदर अस्पताल में एआरटी सेंटर खुलता है तो मरीजों को बाहर जाने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित:-बैठक के अंत में टीबी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला पदाधिकारी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।           इनमें ब्रह्मपुर बीडीओ, नावानगर बीडीओ, राजपुर बीडीओ, चौसा एमओआईसी, इटाढी एमओआईसी, केसठ एमओआईसी, सदर बीसीएम, डीटीसी के डाटा ऑपरेटर, डीपीसी, सिमरी एसटीएलएस, ब्रह्मपुर एसटीएलएस व डीटीसी के हेड क्लर्क को सम्मानित किया गया। साथ ही, जिला पदाधिकारी ने सभी शुभकामनाएं देते हुए और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ के एनटीपी कंसलटेंट, पीरामल के डीसी, सीएफएआर के एसपीए समेत डीटीसी के कर्मीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com