कार में सवार मुंगेर के दो और सहरसा के दो हथियारबंद अपराधी हुए गिरफ्तार
सहरसा:-जिले के सलखुआ थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर शाम की गई कार्यवाई ने सहरसा आ रहे 4 हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए। जिनमें से दो अपराधी मुंगेर जिले का रहने वाला है। वही दो अपराधी सहरसा जिले के ही थे। गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार अपराधी से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ। उनकी कार जब्त कर ली गई। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया कि सलखुआ थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कार से खगड़िया जिले से कुछ अपराधी सहरसा की ओर आ रहे है। सूचना के बाद कोपड़िया गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप के निकट वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान फनगो हॉल्ट की ओर से आ रहे कार को रोका गया। जिसमें सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी दी गई। जहां एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसको लेकर सलखुआ थाना कांड संख्या – 56/25 दर्ज की गई। गिरफ्तार अपराधी में मुंगेर जिले के मुंगेर थाना क्षेत्र के टीकरामपुर गांव निवासी केशो यादव के पुत्र टुनटुन कुमार और उमेश शाह के पुत्र नीतीश कुमार थे। उनके साथ सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी विजेंद्र शाह उर्फ बिजली शाह के पुत्र रणवीर कुमार और सहरसा जिले के ही सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र राहुल कुमार थे। गिरफ्तार अपराधकर्मी का है आपराधिक इतिहास:-उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास है। उनके ऊपर आर्म्स एक्ट को लेकर सोनवर्षा राज थाना कांड संख्या- 216/23 दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधी रणवीर कुमार के ऊपर भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिममें सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या-440/24, सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या-345/20 और सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या-127/24 दर्ज है। छापामारी टीम में सलखुआ थाना अध्यक्ष विशाल कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक रामदयाल पासवान सहित सलखुआ थाना पुलिस बल मौजूद था।