मंत्री व जिलाधिकारी ने सोनवर्षा निबंधन कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ

सहरसा:-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री निबंधन, उत्पाद रत्नेश सादा एवं जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा नवनिर्मित सोनवर्षा निबंधन कार्यालय का लाल फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा की उक्त वर्णित निबंधन कार्यालय के शुभारंभ होने से क्षेत्र की जनता को निबंधन संबंधित कार्य में सुविधा होगी। जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की जिला प्रशासन संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्यक, सुचारु क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर प्रयत्नशील है।
सोनवर्षा मे निबंधन कार्यालय के प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता को निबंधन संबंधी कार्यों हेतु इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित निबंधन कार्यालय में की गई व्यवस्थाओं यथा सीसीटीवी कार्यशीलता आदि का अवलोकन किया गया। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत शाल एवं पारंपरिक पाग देकर किया गया।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा, संबंधित विभागीय पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।