4 साल से देह व्यापार की दलदल में कैद 15 वर्ष की नाबालिग बच्ची हुई आजाद

– नेपाल से मां-पिता के साथ पहुंची थी पटना
– ट्रेन में चढ़ने के दौरान भटकी
– दलाल ले गए सीतामढ़ी, जहां देह व्यापार की दलदल में फंसी
– अब लाई गई थी सहरसा
– पुलिस को किया कॉल
– छापामारी कर किया आजाद
– बीरगंज एसपी से बच्ची के माता-पिता की हो रही खोज
– आरोपी भेजे गए जेल
– मकान हुआ सील

सहरसा:-बीते 4 साल से लगातार देह व्यापार की चंगुल में फंसी 15 साल की नाबालिग बच्ची को सोमवार की देर रात जिले के एएसटीयू प्रभारी सह हेडक्वार्टर डीएसपी-1 की टीम द्वारा सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर स्थित एक मकान से आजाद कर लिया गया। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम, महिला हेल्पलाइन की टीम के साथ कई पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।जिसने भारतीय नगर स्थित रेड लाइट इलाके में स्थित एक मकान पर छापामारी कर बच्ची को सकुशल बरामद किया। वही बच्ची को देह व्यापार की दलदल में धकेलने वाले एक दलाल सिकंदर नट उर्फ सिराज नट की भी गिरफ्तारी की गई। साथ ही एक नाबालिग बच्चा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। जिनकी भी भूमिका संदिग्ध दिख रही थी। यह छापामारी सोमवार की देर शाम डायल-112 पर बच्ची द्वारा कॉल कर दी गई जानकारी के बाद हुई थी।जिसके बाद देह व्यापार के गोरख धंधे का भंडाफोड़ हुआ।कैसे हुई छापामारी:-मंगलवार को एएसटीयू प्रभारी सह हेडक्वार्टर डीएसपी-1 कमलेश सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम डायल-112 पर बच्ची ने कॉल कर जानकारी दिया कि उसे जबरदस्ती मारपीट कर देह व्यापार कराया जा रहा है। उसे भारतीय नगर के एक मकान में छिपा कर रखा गया है। वे अपने माता-पिता के पास वापस जाना चाहती है। जिसकी सूचना के बाद उनके नेतृत्व में सदर थाना पुलिस टीम के साथ महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ छापामारी की गई थी। छापामारी में एक मकान से 15-16 वर्ष की एक नाबालिग बच्ची बरामद हुई। साथ ही उनसे जबरन देह व्यापार कराने वाले भारतीय नगर निवासी सिकंदर नट उर्फ सिराज नेट की भी गिरफ्तारी हुई थी। साथ ही एक नाबालिग बच्चा को भी हिरासत में लिया गया था। फिर उक्त मकान को दंडाधिकारी की मौजूदगी में सील कर दिया गया था। क्या बताया पीड़ित बच्ची:-पूछताछ में बच्ची ने बताया कि चार-पांच वर्ष पूर्व वे अपने माता-पिता के साथ पटना आई थी। जहां ट्रेन में चढ़ने के दौरान माता-पिता का साथ छूट गया था। पटना रेलवे स्टेशन पर अकेली रो रही थी। इस दौरान एक युवक ने उनकी सहायता किया था। लेकिन उसने घर का झाड़ू पोछा लगाने के काम दिलाने के बहाने पहले सीतामढ़ी जिले के इस्लामपुर स्थित रेड लाइट इलाका ले गया। जहां देह व्यापार के धंधे में दलाली का काम कर रहे दलाल मो लाडला ने उक्त बच्ची को खरीद लिया।       जिसने तीन चार वर्ष तक उससे देह व्यापार करवाया। फिर दलाल मो लाडला उसे भारतीय नगर स्थित रेड लाइट इलाका निवासी अपने ससुर सिकंदर नट उर्फ सिराज नट को बेच दिया था। कुछ दिन पूर्व ही उक्त बच्ची सहरसा पहुंची थी। जहां उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। कैसे दी गई पुलिस को सूचना:- उन्होंने आगे बताया कि बच्ची ने बताया कि मोहल्ले में फेरी वाले आते जाते रहते थे। उसने एक फेरी वाले को अपने मेल में लिया। उसे अपनी दर्द बताया। फिर उनसे मोबाइल मांग कर डायल-112 पर कॉल कर अपने साथ हो रहे घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी थी। हो रही नेपाल में माता-पिता की खोज:-हेड क्वार्टर डीएसपी ने बताया कि बच्ची सिर्फ पिता का ही नाम बता पा रही है। वे नेपाल बॉर्डर के आसपास अपना घर होना बता रही है। ऐसे में नेपाल के बीरगंज जिले के एसपी से उक्त बच्ची के माता-पिता की खोजबीन करने के लिए बातचीत हुई है। उन्हें जानकारी दी गई है। बच्ची के माता-पिता की खोज हो रही है। आरोपी भेजे गए जेल:-उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए नाबालिग आरोपी बच्चा को चाइल्ड हेल्पलाइन भेज दिया गया है। वही बच्ची को भी फिलहाल महिला हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त और दलाल सिकंदर नट उर्फ सिराज नट को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com